एक्सप्लोरर
खुद को फिल्म से निकालने की दुआ मांगता था ये एक्टर, फिर राइटर बनकर बनाया नाम, सलमान से है खास रिश्ता
Guess Who:आज इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं. जिन्होंने अपना सफर एक्टिंग से शुरू किया था. लेकिन आज वो एक बड़े राइटर हैं.
![Guess Who:आज इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं. जिन्होंने अपना सफर एक्टिंग से शुरू किया था. लेकिन आज वो एक बड़े राइटर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/619795351857d0fe65d795386f8f45741723894944536276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपने अभी तक बॉलीवुड स्टार्स को सफल होने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में एक ऐसा भी एक्टर है. जो फिल्म मिलने के बाद उसे करना नहीं चाहता था. जी हां आपने सही सुना ये शायद इकलौते ऐसे एक्टर रहे होंगे. जिन्हें खुद को फिल्म से निकालने की दुआ मांगी थी. क्या आपने पहचाना ?
1/7
![बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म राइटर्स में शुमार सलीम खान की. जिन्होंने कई ऐसी फिल्में लिखी हैं जो वक्त के साथ कल्ट बन गई. एक वक्त था जब सलीम-जावेद की जोड़ी को हिट फिल्म की गारंटी माना जाता था. शोले से लेकर दीवार और जंजीर जैसी फिल्मों के साथ उन्होंने ना सिर्फ नाम कमाया बल्कि अपनी कलम का लोहा भी मनवाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलीम खान ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था. कुछ फिल्मों में कोशिश के बाद उन्होंने एक्टिंग से तौबा कर ली थी. जानिए क्यों..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b60e47.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म राइटर्स में शुमार सलीम खान की. जिन्होंने कई ऐसी फिल्में लिखी हैं जो वक्त के साथ कल्ट बन गई. एक वक्त था जब सलीम-जावेद की जोड़ी को हिट फिल्म की गारंटी माना जाता था. शोले से लेकर दीवार और जंजीर जैसी फिल्मों के साथ उन्होंने ना सिर्फ नाम कमाया बल्कि अपनी कलम का लोहा भी मनवाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलीम खान ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था. कुछ फिल्मों में कोशिश के बाद उन्होंने एक्टिंग से तौबा कर ली थी. जानिए क्यों..
2/7
![दरअसल अपने एक्टिंग एक्सपीरियंस को लेकर खुद सलीम खान ने बताया था. कपिल शर्मा के शो पर सलीम खान अपने तीनों बेटों सलमान, अरबाज और सोहेल के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उस दौर का भी जिक्र किया जब उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाने की ठानी थी और फिर आखिरकार इससे तौबा कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef231e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल अपने एक्टिंग एक्सपीरियंस को लेकर खुद सलीम खान ने बताया था. कपिल शर्मा के शो पर सलीम खान अपने तीनों बेटों सलमान, अरबाज और सोहेल के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उस दौर का भी जिक्र किया जब उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाने की ठानी थी और फिर आखिरकार इससे तौबा कर ली थी.
3/7
![सलीम खान ने शो के दौरान बताया था कि मुझे पहला रोल एक फिल्म में विलेन का मिला था. ये फिल्म का मुख्य विलेन नहीं बल्कि उसका साइड कैरेक्टर था. मुझे कहा गया था कि जब सीन में फिल्म के हीरो की एंट्री हो तो मुझे उसे देखकर ऐसा एक्सप्रेशन देना है जैसे किसी चीज को निगलना होता है. ये सीन काफी आसान था और मैंने इसे अच्छे तरीके से कर भी लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/30e62fddc14c05988b44e7c02788e1874d6f2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलीम खान ने शो के दौरान बताया था कि मुझे पहला रोल एक फिल्म में विलेन का मिला था. ये फिल्म का मुख्य विलेन नहीं बल्कि उसका साइड कैरेक्टर था. मुझे कहा गया था कि जब सीन में फिल्म के हीरो की एंट्री हो तो मुझे उसे देखकर ऐसा एक्सप्रेशन देना है जैसे किसी चीज को निगलना होता है. ये सीन काफी आसान था और मैंने इसे अच्छे तरीके से कर भी लिया था.
4/7
![लेकिन यहां एक प्रॉब्लम ये आई कि हीरो ही सेट से गायब था. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर ने उसे फोन किया तो उसने कहा बस आ रहा हूं आप लोग प्रैक्टिस करिए. डायरेक्टर मेरे पाया आया और एक्सप्रेशन करके दिखाने को कहा. लेकिन ये दोहराते हुए सुबह से दोपहर हो गई और हीरो नहीं पहुंचा. आखिर में ये हुआ कि जब शॉट लेने का वक्त आया तो मेरा गला ही चोक हो चुका था. सलीम खान बताते हैं कि मुझे पानी पिलाकर गला ठीक करने की कोशिश की लेकिन वो बाहर निकल गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/15a7bfcf08d4a38fad6d798e02461165f1d01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन यहां एक प्रॉब्लम ये आई कि हीरो ही सेट से गायब था. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर ने उसे फोन किया तो उसने कहा बस आ रहा हूं आप लोग प्रैक्टिस करिए. डायरेक्टर मेरे पाया आया और एक्सप्रेशन करके दिखाने को कहा. लेकिन ये दोहराते हुए सुबह से दोपहर हो गई और हीरो नहीं पहुंचा. आखिर में ये हुआ कि जब शॉट लेने का वक्त आया तो मेरा गला ही चोक हो चुका था. सलीम खान बताते हैं कि मुझे पानी पिलाकर गला ठीक करने की कोशिश की लेकिन वो बाहर निकल गया.
5/7
![वहीं एक्टिंग का अपनी दूसरी फिल्म का अनुभव बताते हुए सलीम खान ने कहा कि इस फिल्म में मुझे एक प्रिंस को किरदार निभाना था. इसके लिए मुझे स्पेशल जूते दिए गए लेकिन ये मेरे साइज से छोटे थे. मैंने फिल्म के क्रू को बताया भी लेकिन किसी ने नहीं सुना और मुझे जूते पैरों में फंसा दिए गए और बोले देखो ये तो फिक्स हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/6ae908682b413f230b51fb657c34a329c3ef4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक्टिंग का अपनी दूसरी फिल्म का अनुभव बताते हुए सलीम खान ने कहा कि इस फिल्म में मुझे एक प्रिंस को किरदार निभाना था. इसके लिए मुझे स्पेशल जूते दिए गए लेकिन ये मेरे साइज से छोटे थे. मैंने फिल्म के क्रू को बताया भी लेकिन किसी ने नहीं सुना और मुझे जूते पैरों में फंसा दिए गए और बोले देखो ये तो फिक्स हो गए.
6/7
![इसके बाद शॉट में काफी वक्त लगा और मेरे पैर टाइट जूतों की वजह से सूज गए. जब शॉट खत्म हुआ तो ये फंस चुके थे और मैंने कहा कि अब ये जूते उतारो. सबने मिलकर कोशिश की लेकिन ये जूते नहीं निकल पाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/ede5b3beaa1e457c4bb3c389e40b730e67f0c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद शॉट में काफी वक्त लगा और मेरे पैर टाइट जूतों की वजह से सूज गए. जब शॉट खत्म हुआ तो ये फंस चुके थे और मैंने कहा कि अब ये जूते उतारो. सबने मिलकर कोशिश की लेकिन ये जूते नहीं निकल पाए.
7/7
![इसके बाद सब वहां से मुझे छोड़कर निकल लिए. इसके ऊपर ये कि उस दिन मेरे पास गाड़ी भी नहीं थी. मैं पैदल ही घर पहुंचा तो ये और फंस चुके थे. नौकरों ने जूता निकालने की नाकाम कोशिश की और आखिर में मुझे जूते पहने हुए ही तकिया रखकर सोना पड़ा. इसके बाद तो मैं दुआ करने लगा कि मुझे कोई फिल्मों में ना ले औऱ जिन्होंने ले लिया वो निकाल दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/aed5ff309e9668e11c956979bc45a06e4568d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद सब वहां से मुझे छोड़कर निकल लिए. इसके ऊपर ये कि उस दिन मेरे पास गाड़ी भी नहीं थी. मैं पैदल ही घर पहुंचा तो ये और फंस चुके थे. नौकरों ने जूता निकालने की नाकाम कोशिश की और आखिर में मुझे जूते पहने हुए ही तकिया रखकर सोना पड़ा. इसके बाद तो मैं दुआ करने लगा कि मुझे कोई फिल्मों में ना ले औऱ जिन्होंने ले लिया वो निकाल दें.
Published at : 17 Aug 2024 05:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)