Sanjay Dutt से लेकर Ranveer Singh तक...वो सितारे जिन्होंने ठुकरा दिए मेगा प्रोजेक्ट्स, वजह जान लगेगा झटका
कार्तिक आर्यन - कार्तिक आर्यन ने भी दोस्ताना-2 से एग्जिट लेने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि करण जौहर के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंसेज की वजह से कार्तिक ने ये फैसला लिया है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड फीमेल किरदार निभा रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीना कपूर खान - हाल ही में खबरें थी कि बेबो ने यश के साथ फिल्म टॉक्सिक साइन की है. इस फिल्म में करीना को यश की बहन का किरदार निभाना था. लेकिन कहा जा रहा है कि डेट इश्यूज की वजह से करीना ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है.
अनिल कपूर - उधर अनिल कपूर ने हाल ही में हाउसफुल-3 से हाथ पीछे खींच लिए हैं. दरअसल अनिल कपूर इस प्रोजेक्ट में ऑफर की गई फीस से नाखुश थे.
रणवीर सिंह - खबरें हैं कि रणवीर सिंह ने हाल ही में प्रशांत वर्मा के प्रोजेक्ट हनुमान से हाथ पीछे खींच लिए हैं. कहा जा रहा है कि क्रिएटिव डिफ्रेंसेज की वजह से रणवीर सिंह ने ये प्रोजेक्ट छोड़ दिया है.
आलिया भट्ट - आलिया भट्ट ने नीतेश तिवारी की फिल्म रामायण को मना कर दिया है. दरअसल इस फिल्म की वजह से आलिया अपने बाकी प्रोजेक्ट्स पर फोकस नहीं कर पा रही थीं.
शाहिद कपूर - शाहिद कपूर को लेकर खबर है कि उन्होंने हाल ही में अनीस बज्मी के साथ रिलेशन में खटास आने के बाद बड़ा स्टेप लिया है. शाहिद ने अनीस बज्मी की फिल्म ना करने का फैसला किया है.
संजय दत्त - वेलकम-3 से संजय दत्त एग्जिट कर चुके हैं. फैन्स द जंगल को लेकर बेहद उत्साहित थे लेकिन अब इसमें संजय दत्त दिखाई नहीं देंगे. दरअसल संजय दत्त शूटिंग शेड्यूल्स के कुप्रबंधन से नाखुश थे और लगातार हो रहे स्क्रिप्ट में बदलाव की वजह से भी उन्होंने ये फैसला लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -