Yoga Day 2022: कौन कहेगा ये 65 साल के हैं! योग दिवस पर अनिल कपूर ने शेयर की तस्वीरें, फिटनेस देख दंग रह गए सभी
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी फिटनेस और हेल्थ को लेकर खास अलर्ट रहते हैं. वहीं अनिल कपूर एक ऐसे एक्टर है जो न्यूकमर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ना सिर्फ काम कर रहे हैं, बल्कि फिटनेस के मामले में भी उन्हें बराबर की टक्कर दे रहे हैं. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अभिनेता ने एक बार फिर हर किसी को अपनी सुपर डुपर एनर्जी से हैरान किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वह अलग-अलग आसन करते दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीरों के साथ कैप्शन में अनिल ने लिखा, 'वर्ल्ड योग डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं. स्वस्थ दिमाग, शरीर और खुशियों के लिए सभी को रोज कुछ योग करना चाहिए. यह मेरी सलाह है इसलिए आप भी कर सकते हो'.
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सभी ने अपने रिएक्शन देने शुरू किए. लोगों का कहना है कि वह सभी को इंस्पायर कर रहे हैं.
अनिल कपूर 65 साल के जरूर हो गए है लेकिन आज भी उन्हें कोई भी देखेगा तो 30 साल का ही मानेगा. इस उम्र में वह हर हाल में खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं.
बता दें कि अनिल कपूर रोज करीब 2-3 घंटे वर्कआउट करते हैं. वह जरूरत के हिसाब से अलग-अलग बॉडी की एक्सरसाइज करते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन्स में बिजी हैं.
फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और वरुण धवन भी नजर आएंगे. यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -