एक्सप्लोरर
Bobby Deol Wife: इस काम के जरिए मोटी कमाई हैं बॉबी देओल की पत्नी तान्या, खूबसूरती देख आप भी हार बैठेंगे दिल
Bobby Deol Wife: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल एक बार फिर ‘एनिमल’ के जरिए इंडस्ट्री पर राज करने को तैयार हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको एक्टर की लकी चार्म यानि उनकी खूबसूरत वाइफ से रूबरू करवा रहे हैं.
![Bobby Deol Wife: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल एक बार फिर ‘एनिमल’ के जरिए इंडस्ट्री पर राज करने को तैयार हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको एक्टर की लकी चार्म यानि उनकी खूबसूरत वाइफ से रूबरू करवा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/1a9be5258b97d763191f64dc055800691701169416042276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये हैं बॉबी देओल की खूबसूरत वाइफ तान्या आहूजा
1/7
![हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धर्मवीर’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले बॉबी देओल बतौर एक्टर फिल्म ‘बरसात’ में नजर आए थे. फिल्म दर्शकों को खासा पसंद भी आई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b8b5f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धर्मवीर’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले बॉबी देओल बतौर एक्टर फिल्म ‘बरसात’ में नजर आए थे. फिल्म दर्शकों को खासा पसंद भी आई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.
2/7
![लेकिन कुछ सालों में ही बॉबी देओल का करियर डगमगाने और वो धीरे-धीरे पर्दे से गायब हो गए. फिर एक्टर ने सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ से वापसी की. फिल्म तो खास नहीं चल पाई, लेकिन बॉबी का कमबैक फैंस को काफी पसंद आया और इसके बाद से एक्टर इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800c6313.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन कुछ सालों में ही बॉबी देओल का करियर डगमगाने और वो धीरे-धीरे पर्दे से गायब हो गए. फिर एक्टर ने सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ से वापसी की. फिल्म तो खास नहीं चल पाई, लेकिन बॉबी का कमबैक फैंस को काफी पसंद आया और इसके बाद से एक्टर इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं.
3/7
![पर्सनल लाइफ की बात करें तो बॉबी देओल ने तान्या आहूजा से शादी की है. दोनों की शादी 30 मई साल 1996 में हुई थी. अब ये स्टार कपल दो बेटों आर्यमन और धरम देओल के पेरेंट्स भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/424830de979ef8b58dd5c40e3e2e04b9d7f9a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पर्सनल लाइफ की बात करें तो बॉबी देओल ने तान्या आहूजा से शादी की है. दोनों की शादी 30 मई साल 1996 में हुई थी. अब ये स्टार कपल दो बेटों आर्यमन और धरम देओल के पेरेंट्स भी हैं.
4/7
![बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉबी देओल तान्या को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे. इसके बाद तान्या से बात करने के लिए उन्होंने कई दिनों तक उनका पीछा किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/42b2c0916f372cd5a473efe66f7257a633799.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉबी देओल तान्या को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे. इसके बाद तान्या से बात करने के लिए उन्होंने कई दिनों तक उनका पीछा किया.
5/7
![फिर एक दिन तान्या ने भी बॉबी से बात कर ही ली और कुछ ही वक्त में वो बॉबी के प्यार में गिरफ्तार हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/33f01a9f5d3b5fba6585d778f19ded0acd679.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर एक दिन तान्या ने भी बॉबी से बात कर ही ली और कुछ ही वक्त में वो बॉबी के प्यार में गिरफ्तार हो गई.
6/7
![तान्या आहूजा एक अमीर फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता देवेन्द्र आहूजा एक फाइनेंशियल कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/3a773fb161c768159e43665227315a0df4324.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तान्या आहूजा एक अमीर फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता देवेन्द्र आहूजा एक फाइनेंशियल कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर थे.
7/7
![इसके अलावा तान्या खुद भी एक बिजनेस वुमन हैं. वो ‘द गुड अर्थ’ नाम के इंटीरियर डिजाइनिंग का एक शोरूम चलाती हैं. साथ ही वो कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं. इस काम से वो हर महीने लाखों की कमाई करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/ecb60117b3d8276471514b80e570d084b53b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा तान्या खुद भी एक बिजनेस वुमन हैं. वो ‘द गुड अर्थ’ नाम के इंटीरियर डिजाइनिंग का एक शोरूम चलाती हैं. साथ ही वो कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं. इस काम से वो हर महीने लाखों की कमाई करती हैं.
Published at : 28 Nov 2023 04:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)