Animal Box Office Collection Day 14 Worldwide: रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने दुनियाभर में मचा दिया तहलका, बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले इतने करोड़
बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की कमाई की रफ्तार जारी है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छप्परफाड़ कलेक्शन कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब 'एनिमल' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं. ये फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है बहुत जल्द 800 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.
रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने 14 दिनों में दुनियाभर में 784.45 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म एक यो दिनों में 800 करोड़ में क्लब में शामिल हो जाएगी.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' फिल्म ने अब 479.88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये मूवी तेजी से 500 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है.
अगले कुछ दिनों 'एनिमल' साल 2023 की चौथी फिल्म बन जाएगी, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इससे पहले 'जवान', 'पठान' और 'गदर 2' ने ये रिकॉर्ड बनाया है.
रणबीर कपूर की इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. इसमें रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी ने अहम भूमिका निभाई है.
'एनिमल' में बॉबी देओल ने खलनायक अबरार का रोल निभाया है. रणबीर कपूर के बाद उनकी दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -