Animal के 'अबरार हक' से ज्यादा अमीर हैं रियल लाइफ वाइफ, तान्या देओल की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
'एनिमल' की रिलीज के बाद लोग बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने में दिलचस्पी ले रहे हैं. इन सबके बीच एक शख्स जो सुर्खियां बटोर रहा है वह हैं बॉबी देओल की खूबसूरत पत्नी तान्या देओल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉबी देओल अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी तान्या देओल लो प्रोफाइल में ही बनी रहती हैं. हालांकि तान्या देओल नेटवर्थ के मामले में अपने पति से कहीं आगे हैं.
तान्या देओल प्राइवेट लाइफ जीना पसंद करती हैं और देओल परिवार की अन्य बहुओं की तरह लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
बता दें कि बॉबी देओल और तान्या देओल ने 1996 में शादी की थी और इस जोड़े के दो बेटे हैं जिनका नाम आर्यमान देओल और धरम देओल है.
बता दें कि बॉबी देओल की वाइफ तान्या देओल करोड़पति रहे देवेन्द्र आहूजा की बेटी हैं. वह सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर और 20वीं सेंचुरी फाइनेंस कंपनी के एमडी थे.
मुंबई मिरर के मुताबिक, 2010 में तान्या देओल के पिता देवेन्द्र आहूजा का निधन हो गया था. वह अपनी बेटी के लिए शेयर और प्रॉपर्टी छोड़ गए थे. जिनकी कीमत उस समय कम से कम 300 करोड़ रुपये थी.
तान्या देओल का एक भाई भी है जिसका नाम विक्रम आहूजा और एक बहन मुनीषा हैं. तान्या देओल इंटीरियर डिजाइनिंग बैकग्राउंड से आती हैं और एक फर्निशिंग स्टोर की मालिक हैं.
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक एनिमल एक्टर बॉबी देओल की अनुमानित संपत्ति 66 करोड़ रुपये है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, 'एनिमल' में अबरार हक के किरदार के लिए बॉबी देओल ने 4-5 करोड़ रुपये लिए थे. यह जोड़ा फिलहाल मुंबई के विले पार्ले में एक आलीशान घर में रहता है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -