‘एनिमल’ में गन लेकर कॉलेज पहुंचने वाले रणबीर कपूर खुद प्रिंसिपल से खा चुके हैं कई थप्पड़..एक्टर के बचपन का ये किस्सा जान रह जाएंगे दंग
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने महज तीन दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी बीच हम आपके लिए एक्टर के बचपन का एक बेहद मजेदार किस्सा लेकर आए हैं. जिसे सुन आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल ये किस्सा खुद रणबीर कपूर ने कपिल शर्मा के शो पर शेयर किया था. जब वो अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की प्रमोशन करने पहुंचे थे.
शो में अपनी पर्सनल लाइफ का राज खोलते हुए रणबीर ने बताया था कि जब वो स्कूल में थे तो एक बार प्रिंसिपल ने उनको कॉरिडोर के बीच में थप्पड़ मारे थे.
रणबीर बताते हैं कि, ' एक बार एक बोरिंग पीरियड के दौरान में झुककर क्लास से बाहर जाने की कोशिश कर रहा था. जैसे ही मैं बाहर निकला मैंने देखा मेरे प्रिंसिपल सामने खड़े हैं. उन्हें पहले तो मुझे कान से पकड़ते हुए उठाया और फिर कॉरिडोर तक मुझे मारते हुए ले गए. फिर वहां पर भी मुझे कई थप्पड़ जड़े और फिर पूछा तुम ये क्या कर रहे थे.'
कपिल शर्मा के शो से रणबीर कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया भी खूब वायरल हुआ था. तू झूठी मैं मक्कार में एक्टर पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते नजर आए थे.
वहीं इन दिनों रणबीर कपूर ‘एनिमल’ के जरिए दर्शकों को दिल जीत रहे हैं. फिल्म में बॉबी देओल के किरदार को भी काफी सराहा जा रहा है. तीन दिनों में ही ‘एनिमल’ ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -