Coronavirus: अनुष्का से लेकर आलिया तक फैंस से सेलेब्स की अपील, जानवरों को न छोड़ें बेसहारा
फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट ने एक फोटो शेयर किया और कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लोग पुष्टि कर चुके हैं कि जानवरों से कोरोना नहीं फैल रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना वायरस के साथ-साथ इसे लेकर अफवाहें भी लगातार फैल रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें फैलाई जा रही है कि जानवरों से कोरोना वायरस फैल रहा है.
सोनाली बिंद्रा कहती हैं कि गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जानवरों से कोरोना वायरस फैल रहा है. ऐसा नहीं है, ऐसी किसी खबर पर ध्यान ना दें. मैं हैरान हूं ऐसी बातें सुनकर. स्वास्थ्य विभाग के लोग इस बात की पुष्टि कर चुकें है कि जानवरों से वायरस नहीं फैल रहा. आप अपने पालतु जानवरों का ख्याल रखें.
मिनी माथुर कहती हैं कि बीएमसी कंर्फम कर चुका है कि जानवरों के जरिए वायरस नहीं फैल रहा है. इन अफवाहों पर ना ध्यान देते हुए अपने जानवरों को नज़रअंदाज ना करें. उन्हें प्यार करें, उनके साथ वक्त बिताएं. अफवाहों के चलते उनहें छोड़ देना बहुत बेवकूफी है. (Photos-Instagram)
कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते लिखा कि पालतू जानवरों के जरिए कोरोना वायरस नहीं फैल सकता है, तो इस तरह की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें. अपने पालतू जानवर को समय दें, उनसे प्यार करें. नज़रअंदाज़ नहीं.
फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पालतु जानवर की अक्सर फोटो शेयर करते दिखते हैं. फरहान ने इस कोरोना वायरस के वक्त के दौरान जानवरों पर चल रहीं अफवाहों के बीच एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फरहान अपने ऊपर अपने कुत्ते को लेकर लेटे हुए हैं और उसे प्यार करते हुए दिख रहे हैं.
ऋचा चढ्ढा कहती हैं कि आप अपने पालतू जानवरों के लिए उनके माता-पिता हो, प्लीज़ किसी भी अफवाहों में आकर अपने जानवरों को नज़रअंदाज ना करें. कोरोना वायरस पालतु जानवरों से नहीं फैल रहा. ख्याल रखें उनका.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा कि हम इंसानों को अपने पालतू जानवरों का ख्याल रखना इस वक्त बहुत जरूरी है. उनका ख्याल रखें और उनको सुरक्षित रखें. उनको छोड़े नहीं.
अर्जुन कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर अपने कुत्ते के साथ फोटो शेयर की है. अर्जुन लिखते है कि पालतू जानवरों में कोरोना नहीं होता. कुत्तों से प्यार करें, ये समय उनकों छोड़ने का नहीं है.
अभिनेत्री टिंवक्ल खन्ना कहती हैं कि वॉट्सऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं कि पालतु जानवरों के जरिए कोरोना वायरस फैलता है. प्लीज़ इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और अपने जानवरों को प्यार करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -