Anita Hassanandani से Bharti Singh तक, प्रेग्नेंसी के दौरान टीवी की इन हसीनाओं ने पूरी की अपने शो की शूटिंग
गौहर खान- इस लिस्ट का पहना नाम टीवी से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस गौहर खान का है. जो इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. इन दिनों में भी एक्ट्रेस घर ना बैठकर रणविजय सिंह के साथ एक ओटीटी शो की शूटिंग कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कई अवार्ड शो भी होस्ट किए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनीता हसनंदानी – टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सीरियल ‘नागिन 5’ की शूटिंग की थी. वहीं शो छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने उन दिनों को याद करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा - प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में जब किसी को इसके बारे में पता नहीं था..
स्मृति ईरानी - अभिनेत्री से नेता बनीं स्मृति ईरानी का नाम भी इस लिस्ट में है. जिन्होंने अपनी डिलीवरी होने के पहले दिन तक काम किया था. साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी कि स्मृति ने अपनी शादी के दिन भी शूटिंग की थी. अपनी गर्भावस्था के आखिरी दिन तक काम किया और अपने ऑन-स्क्रीन प्रदर्शन से प्रशंसकों का मनोरंजन किया.
दिशा वकानी – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया भाभी का रोल निभाने वाली दिशा वकानी इन दिनों शो से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के सातवें महीने तक शो में काम किया था. जिसके बाद वो लीव पर चली गई. दिशा ने साल 2017 में बेटी को जन्म दिया था. तब से अभी तक वो शो में वापस नहीं लौटी हैं.
गौतमी कपूर - वहीं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी की जगह लेने वाली गौतमी कपूर भी शो की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं. जिन्होंने इसकी घोषणा शो की शूटिंग के आखिरी दिन की थी.
भारती सिंह – टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपने पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया था. इसके साथ ही जब उन्होंने गोला को जन्म दिया, उसके दो हफ्ते बाद ही वो काम पर वापस भी लौट आई थी. ऐसा करके उन्होंने ये साबित कर दिया है कि डिलीवरी से पहले और बाद में महिलाएं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को पूरी तरह से हैंडल कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -