साल में 10 फिल्में करती थी धर्मेंद्र की ये हिरोइन, फिर करियर के पीक पर छोड़ दी इंडस्ट्री, आज छोटे पर्दे पर कर रही राज
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं अनिता राज हैं. 1962 में जन्मीं अनीता राज जाने-माने अभिनेता जगदीश राज की बेटी हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा टाइप-कास्ट अभिनेता होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने 144 फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनिता राज ने 1982 में आई फिल्म प्रेम गीत में राज बब्बर के साथ बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी.इस फिल्म से वे रातों रात स्टार बन गई थी. एक्ट्रेस की दूसरी फिल्म मेहंदी रंग लाएगी थी. इस फिल्म में उन्होंने जीतेंद्र और रेखा के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने जीतेंद्र, कमल हासन, रजनीकांत और धर्मेंद्र जैसे कई सुपरस्टारों के साथ अभिनय किया.
एक्ट्रेस की जोड़ी धर्मेंद्र के साथ काफी हिट रही थी और फैंस उन्हें स्क्रीन पर एक साथ देखना पसंद करते थे.
1984 में अनीता राज ने सात फिल्मों में काम किया, 1985 में उन्होंने 9 फिल्मों में काम किया और 1986 और 1988 में उन्होंने बैक-टू-बैक 10 फिल्मों में काम किया. इस तरह से 80 के दशक में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हो गई थी और लोग उनकी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के दीवाने हो गए थे.
हालांकि, 1996 में एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी और बाद में 2007 में कमबैक किया.
बॉलीवुड में राज करने के बाद अब वह टेलीविजन पर राज कर रही हैं. अभिनेत्री ने तुम्हारी पाखी, एक था राजा एक थी रानी, छोटी सरदारनी, परिणीति जैसे कई हिट और लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन शो में अभिनय किया है और अब ये रिश्ता क्या कहलाता है में कावेरी पोद्दार के रूप में दिल जीत रही हैं.
अनीता राज ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अब टेलीविजन पर धाक जमाए हुए हैं.
एक्ट्रेस 61 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस से फैंस को इंस्पायर करती रहती हैं.
र्सनल लाइफ की करें तो अनीता राज ने साल 1986 में फिल्म प्रोड्यूसर सुनील हिंगोरानी से शादी कर ली थी. अनीता और सुनील का एक बेटा भी है जिसका नाम शिवम् है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -