Annu Kapoor Birthday Special: अन्नू कपूर की वजह इस एक्टर को मिली थी कम फीस, बोनी कपूर ने कर दिया था हंगामा
20 फरवरी को बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर अपना 68वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में 80 के दशक में डेब्यू किया था और जब वो आए तो उन्होंने अपना नाम अनिल कपूर बताया था लेकिन बाद में ऐसा कुछ हुआ कि उन्हें अपना नाम ही बदलना पड़ा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअन्नू कपूर अक्सर बॉलीवुड किस्सों को सुनाने के लिए पहचाने जाते हैं. कोई टीवी शो हो या रेडियो प्रोग्राम, अन्नू कपूर हमेशा पुराने किस्से सुनाते हैं. इंडस्ट्री जब से शुरू हुई तब से लेकर आज तक ऐसे कई किस्से हुए हैं जिनको सुनने वाले हैरान हो जाते हैं.
आज अन्नू कपूर के बर्थडे पर आपको एक ऐसा ही किस्सा बताएंगे जिसका जिक्र अन्नू कपूर ने 'द कपिल शर्मा शो' में किया था. उन्होंने बताया था कि उनके नाम का एक एक्टर पहले से इंडस्ट्री में था. जब दोनों साथ में एक फिल्म में काम किए तो चेक की अदला-बदली हो गई थी.
अन्नू कपूर ने ऐसा ही किया और बाद में उन्होंने अनिल कपूर के साथ काम भी किया. अन्नू कपूर और अनिल कपूर ने तेजाब, ओम जय जगदीश, जमाई राजा, राम लखन, मिस्टर इंडिया और रखवाला जैसी फिल्मों में काम किया. ये सभी फिल्में सुपरहिट रहीं.
अन्नु कपूर के आगे कहा, 'फिल्म मशाल (1984) में अनिल कपूर लीड एक्टर्स में एक थे जबकि अन्नू कपूर का सिर्फ कैमियो था. उसके लिए अनिल कपूर को 10 हजार रुपये और अन्नू कपूर को 4 हजार रुपये मिलने थे. जब अन्नू कपूर चेक लेने यशराज फिल्म्स के अकाउंट डिपार्टमेंट में गए तो वहां दो अनिल कपूर के नाम के चेक बने थे.
बतौर अन्नू कपूर, उसी समय बोनी कपूर भी अपने भाई अनिल कपूर का चेक लेने पहुंचे थे. नाम एक होने के कारण अनिल कपूर का चेक अन्नू और अन्नू कपूर का चेक अनिल कपूर को मिल गया था. जब बोनी कपूर को अनिल कपूर के लिए मात्र 4 हजार रुपये का चेक मिला तो उन्होंने ऑफिस में काफी हंगामा किया.
बोनी कपूर का कहना था कि अनिल कपूर लीड एक्टर थे तो उन्हें मात्र 4 हजार रुपये क्यों दिया जा रहा है जबकि बात 10 हजार की हुई थी. बाद में अन्नू कपूर को बुलाया गया और फिर चेक को ठीक किया गया. इसके बाद अन्नू कपूर को सजेशन दिया गया कि वो अपना नाम अनिल कपूर से बदलकर अन्नू कपूर रख लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -