अंशुल कपूर ने खुलकर दिखाए स्ट्रेच मार्क्स, फैंस ने बताया- 90 दशक की ममता कुलकर्णी
अर्जुन कपूर की बहन अंशुल कपूर बॉलीवुड और लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस उनकी क्यूटनेस पर फिदा रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फोलोविंग है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनकी क्यूट स्माइल पर फैंस अपना दिल हार जाते हैं. हाल ही में अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कीं. तस्वीरों में अंशुला ने ग्रीन कलर का आउटफिट पहन रखा था. जिसमें बेहद सुंदर दिख रही थीं.
तस्वीरों पर जान्हवी कपूर, सोनम कपूर, बोनी कपूर ने जमकर प्यार बरसाया. तो वहीं कुछ फैंस ने उनकी तुलना ममता कुलकर्णी से कर दी.
जान्हवी कपूर ने पोस्ट पर कमेंट किया OMG तो वहीं सोनम ने दिल वाली इमोजी के साथ लिखा लव. बोनी कपूर ने किस वाली बहुत सारी इमोजी के साथ लिखा कि माय प्रिटी बच्चा यू आर ग्लोविंग. तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया आप 90 के दशक की ममता कुलकर्णी दिख रही हैं.
तस्वीरों के साथ अंशुला ने कैप्शन लिखा, Felt chic, may delete later. लेकिन उनकी तस्वीरों को मिल रहे इस प्यार के बाद शायद ही अंशुला इन तस्वीरों केा हटाएं.
अंशुला ने कंधे के स्ट्रेच मार्क्स को भी फ्लांट किया. साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में भी लिखा है कि स्ट्रेचमार्क को दिखने दो. बता दें अर्जुन कपूर की बहन अंशुला अपने मोटापे के कारण जानी जाती हैं. लेकिन उन्होंने अपना काफी वजन कम किया है.
वेट लॉस के बाद अंशुला सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -