एक्सप्लोरर
कभी ओवरवेट होने पर आती थी शर्म...अब अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने शॉर्ट्स-क्रॉप टॉप में दिखाया फिगर
Anushala Kapoor Transformation : अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर चर्चित स्टार किड हैं.अंशुला भले ही एक्टिंग की दुनिया से ताल्लुक नहीं रखतीं, लेकिन बोनी कपूर की बेटी होने की वजह से वो चर्चा में रहती हैं

Anshula Kapoor Transformation
1/6

अंशुला सोशल मीडिया पर भी
2/6

फोटोज़ में अंशुला पीच कलर के शॉर्ट्स और ब्लेज़र पहने दिख रही हैं जिसके साथ उन्होंने ग्रे कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है. इस लुक में अर्जुन कपूर की सिस्टर काफी कूल और प्यारी लग रही हैं.
3/6

फोटोज़ शेयर करने के साथ अंशुला ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपनी बॉडी को लेकर कितनी इन्सिक्योर थीं. अंशुला ने लिखा, '2021 में भी अंशुला को यकीन नहीं हुआ होगा कि वह कभी शॉर्ट्स पहनेगी. इसे क्रॉप्ड टॉप के साथ पहनने की तो बात ही छोड़िए!'
4/6

अंशुल ने आगे लिखा, 'जब मैंने पहली बार ब्लेजर और शॉर्ट्स बनाने का ऑर्डर दिया तो इसे जितना लंब हो सके उतना लंबा रखने के लिए कहा क्योंकि मैं अपनी जांघों को लेकर इन्सिक्योर थी. मेरे पास अभी खराब शरीर वाली इमेज हैं जिनमें मैं ओवरसाइज़ कपड़ों से ढकना चाहती थी.मैं पहले सब कुछ कवर करना चाहती थी'
5/6

'आज मुझे खुद पर गर्व है कि मैं अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकली. मैं अब सीख रही हूं कि सब कुछ परफेक्ट नहीं होता. मोटी थाईज़ होना, स्किन का लूज़ होना, स्ट्रेच मार्क्स होना बिल्कुल आम बात है.'
6/6

आपको बता दें कि अंशुला पहले काफी ओवर वेट हुआ करती थीं, लेकिन कुछ सालों से वो अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं और अब अंशुला काफी फिट हो गई हैं. इसलिए अब वो बिंदास अपना फिगर फ्लॉन्ट करती हैं.
Published at : 09 Aug 2023 04:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion