ये हैं कपूर फैमिली की सबसे ग्लैमरस बहू, इनके सामने सोनम और जान्हवी कपूर का स्टाइल भी पड़ जाता है फीका!
बॉलीवुड की मशहूर फैमिली यानी कि कपूर फैमिली काफी ज्यादा चर्चा में रहती है और आपको बता दें कि इन दिनों कपूर परिवार की मशहूर और बेहद ही खूबसूरत बहुत अंतरा मोतीवाला मारवाह भी इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के लिए आपको बता दें कि अंतरा मोतीवाला मारवाह बेहद ही खूबसूरत है और हाल फिलहाल में उनकी गोद भराई में हुई जहां पर पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था. इतना ही नहीं वहां पर सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ साथ अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर और शनाया कपूर भी नजर आई थी
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि अंतरा मोतीवाला मारवाह ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनिल कपूर और संजय कपूर की बहन रीना कपूर के बेटे मोहित मारवाह के साथ में शादी की थी.
इन दोनों की शादी 2018 में हुई थी और दोनों ने दुबई में काफी जोरों शोरों से और धूमधाम से शादी की थी. बता दें कि यहीं पर श्रीदेवी को परिवार के साथ में आखरी बार देखा गया था और उसके बाद में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
मोहित मारवाह की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने फगली फिल्म से अपने बॉलीवुड का डेब्यू किया था और वह अब जाने माने एक्टर भी बन चुके हैं. इसी के साथ आपको बता दें कि मोहित मारवाह की पत्नी यानि कि अंतरा मोतीवाला मारवाह, मशहूर एक्ट्रेस टीना अंबानी की भांजी भी लगती है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीना अंबानी और अंतरा मोतीवाला मारवा की मां भावना मुनीम दोनों ही सगी बहनें मानी जाती हैं और आपको बता दें कि अंतरा और टीना अंबानी दोनों की बॉन्डिंग भी काफी खूबसूरत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -