Anu Aggarwal से लेकर Namrata Shirodkar तक, फिल्मों में बेशुमार कामयाबी पाने के बाद भी पर्दे से गायब हुईं ये हसीनाएं
शबाना रजा - अपनी क्यूट स्माइल के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस शबाना ने बॉबी देओल के साथ फिल्म 'करीब' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनका काम काफी पसंद किया गया. लेकिन फिर कुछ फिल्में करने के बाद उन्होंने अचानक एक्टर मनोज बाजपेयी से शादी कर ली और एक्टिंग से दूरी बना ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनु अग्रवाल – फिल्म 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल तो सभी को याद होगी, एक्ट्रेस को इस फिल्म ने रातोरात स्टार बना दिया था. लेकिन इसके बाद वो किसी और फिल्म में खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिर एक्ट्रेस का एक कार एक्सीडेंट हो गया. जिसमें उनको काफी गंभीर चोटे आईं. इसके बाद उनका एक्टिंग करियर भी खत्म हो गया.
ममता कुलकर्णी – ममता ने भी बड़े पर्दे पर 90 के दशक में ही कदम रखा था. एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ ‘कऱण-अर्जुन’ जैसी ब्लॉबस्टर फिल्म में काम किया लेकिन फिर ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी करने के बाद वो फिल्मों से दूर हो गईं. शादी के बाद उन्हें काफी विवादों का सामना भी करना पड़ा था.
नम्रता शिरोडकर - खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपना करियर सलमान खान के साथ फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से शुरू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में बेहतरीन रोल निभाए. लेकिन असली फेम उन्हें 'वास्तव' फिल्म से मिला. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी कर ली और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया.
नगमा – एक्ट्रेस नगमा ने 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री की थी. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई यादगार और सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर अचानक उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कहकर राजनीति में कदम रखा. बता दें कि उन्हें आखिरी बार भोजपुरी फिल्म 'ठेला नंबर 501' में देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -