3 शादियां, दो तलाक, फिर 37 साल छोटी शिष्या संग रोमांस कर चर्चा में रहे ये भजन सिंगर
हम जिस भजन सम्राट की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं अनूप जलोटा हैं. अनूप जलोटा की लव लाइफ काफी चर्चा में रही है. भजन सिंगर ने तीन शादिया की थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनूप जलोटा को अपना पहला प्यार सोनाली सेठ के रूप में मिला. सोनाली एक गुजराती परिवार से हैं और एक प्लेबैक, ग़ज़ल और भजन गायिका भी हैं. जब वह संगीत की छात्रा थी, तब उन्हें यंग अनूप से प्यार हो गया और दोनों ने अपने-अपने परिवार की मंजूरी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी. हालांकि, ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और दोनों ने तलाक ले लिया था. इसके बाद सोनाली ने एक और फेमस सिंगर कुमार राठौड़ से शादी कर ली थी.
पहली शादी टूटने के बाद अनूप जलोटा ने अपने परिवार की मर्जी मानते हुए अरेंज मैरिज की और बीना भाटिया से शादी कर ली. हालांकि अनूप और बीना की शादी भी नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया.
बीना भाटिया संग दूसरी शादी भी असफल रही तो अनूप जलोटी को तीसरी बार मेधा गुजराल प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. बता दे कि मेधा भारत की राजनीति और मनोरंजन इंडस्ट्री दोनों से जुड़ी थीं और वह पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री, आई.के. की भतीजी थी. मेधा की पहली शादी डायरेक्टर शेखर कपूर से हुई थी.
लग रहा था कि अनूप और मेधा की शादी अब चलेगी इस जोड़े का एक बेटा भी है जिसका नाम उन्होंने आर्यमान रखा. लेकिन 2014 में, दुर्भाग्य से, मेधा का लीवर फेल हो गया और दूसरी बार दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया और अनूप जलोटा फिर तन्हा हो गए.
इसके बाद अनूप जलोटा अपनी लव लाइफ को लेकर तब सुर्खियों में आ गए थे जब उनका रिश्ता अपनी 37 साल छोटी शिष्या से जुड़ा था.
अनूप जलोटा की ये 37 साल छोटी शिष्या जसलीन मथारू थी. दोनों ने बिग बॉस 12 में एंट्री ली थी. इसी दौरान दोनों के रिश्ते की बात सामने आई थी.
अनूप जलोटा के जसलीन मथारू संग रिलेशनशिप में होने पर खूब विवाद हुआ था. हालांकि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ये दोनों साथ नहीं दिखाई दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -