Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
500 से भी ज्यादा फिल्में करने वाले इस एक्टर ने कभी रेलवे स्टेशन पर गुजारी थी रात, मजबूरी में बने अपनी उम्र के हीरो के पिता, पहचाना क्या?
7 मार्च 1955 को शिमला में जन्में अनुपम खेर एक कश्मीरी पंडित हैं. उनके पिता पुष्कर नाथ खेर थे जो हिमाचल प्रदेश में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में क्लर्क थे और उनकी मां दुलारी खेर एक हाउसवाइफ रही हैं. अनुपम खेर ने पंजाब यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया लेकिन थिएटर के लिए उन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1978 में अनुपम खेर ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया है. इसी थिएटर में उन्होंने कई प्लेज भी किए हैं. अनुपम खेर ने लखनऊ के राज बिसारिया के भारतेंदु नट्या एकेडमी से ड्रामा सीखा था. मुंबई आने के बाद अनुपम खेर का सफर संघर्षों से भरा रहा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपम खेर ने कई बार अपने संघर्षों की कहानी बताई है. उन्होंने बताया कि जब वो मुंबई आए थे तब छोटे-मोटे काम करने पड़ते थे. समुद्र के किनारे या रेलवे स्टेशन पर भी कई रातें उन्होंने बिताई है. फिर भी अनुपम खेर हार नहीं माने और आज जो हैं सभी जानते हैं.
अनुपम खेर को पहला मौका महेश भट्ट ने अपनी फिल्म सारांश में दिया था. उस दौर के 27-28 साल के अनुपम खेर ने 60 साल के व्यक्ति का रोल प्ले किया था. उस किरदार में उनके काम को खूब सराहा गया और वहां से अनुपम खेर की किस्मत चमक गई थी.
अनुपम खेर के बाल शुरू से कम रहे हैं इस वजह से उन्हें बतौर लीड नहीं लिया जाता था. फिर भी अनुपम खेर को जैसा काम मिला वो करते गए और अपनी पहचान बनाने में लग गए. अनुपम खेर ने बताया है कि अब तक उन्होंने 530 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
अनुपम खेर ने तेजाब, बेटा, सूर्यवंशम, डीडीएलजे, हम आपके हैं कौन, विवाह, तकदीरवाला, हम हैं कमाल के, बड़े मियां छोटे मियां, कर्मा, संसार, राम लखन, डर, चांदनी, दिल, तुमसा नहीं देखा, चालबाज, स्पेशल 26 जैसी कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.
अनुपम खेर ने साल 1979 में मधुमती कपूर से शादी की थी लेकिन कुछ महीनों में उनसे अलग हो गए साल 1985 में उनकी लाइफ में किरण खेर आईं जिनसे उन्होंने शादी की. शादी के समय किरण खेर अपने बेटे सिकंदर को लेकर आई थीं जो उन्हें पहले पति से हुए थे. अनुपम खेर ने सिकंदर और किरण खेर दोनों को अपनाया.
अनुपम खेर आज बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ प्रेजेंटेटर और होस्ट भी हैं. वहीं अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने डेली रुटीन के बारे में फैंस को अपडेट देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -