गोविंदा या शाहरुख खान नहीं, इंडस्ट्री के इस खूंखार विलेन ने एक साल में की थी 57 फिल्में, पहचाना?
![गोविंदा या शाहरुख खान नहीं, इंडस्ट्री के इस खूंखार विलेन ने एक साल में की थी 57 फिल्में, पहचाना? गोविंदा या शाहरुख खान नहीं, इंडस्ट्री के इस खूंखार विलेन ने एक साल में की थी 57 फिल्में, पहचाना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/06b6386dffa9f3ec0389a2476ea58b183f9ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कॉमेडी से लेकर सीरियस किरदारों में अनुमप खेर का कोई सानी नहीं है. इसी के दम पर आज उन्होंने इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम बनाया है. अनुपम ने साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘आगमन’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![गोविंदा या शाहरुख खान नहीं, इंडस्ट्री के इस खूंखार विलेन ने एक साल में की थी 57 फिल्में, पहचाना? गोविंदा या शाहरुख खान नहीं, इंडस्ट्री के इस खूंखार विलेन ने एक साल में की थी 57 फिल्में, पहचाना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/351adf99c5c65efeebdabc30eb5964033b24c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
बॉलीवुड में लंबे वक्त तक संघर्ष करने के बाद जब अनुपम को पहली फिल्म मिली और लोग उन्हें पहचानने लगे तो उन्होंने जमकर काम किया.
![गोविंदा या शाहरुख खान नहीं, इंडस्ट्री के इस खूंखार विलेन ने एक साल में की थी 57 फिल्में, पहचाना? गोविंदा या शाहरुख खान नहीं, इंडस्ट्री के इस खूंखार विलेन ने एक साल में की थी 57 फिल्में, पहचाना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/8c63e0996fbba3592c01884189b393ff72d8d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
आपको जानकर हैरानी होगी कि उस दौर में अनुपम ने एक साल में 57 फिल्मों में काम किया था. कपिल शर्मा के शो में अनुपम ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
अनुपम खेर ने बताया कि, ‘जब मुझे काम मिलना शुरू हुआ तो मैंने किसी को इनकार नहीं किया और एक साल में 57 फिल्में कर डाली.’
अनुपम खेर ने बताया कि, ‘जब काम की कमी थी तो कई रातें रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारनी पड़ी थी. कई बार खाने के लिए कुछ नहीं होता था. तब मैंने भगवान से वादा किया था कि जब काम मिलेगा तो मैं बिल्कुल पीछे नहीं हटूंगा ना कोई तनाव लूंगा.’
अनुपम खेर अलग अलग भाषाओं में 500 से ज्यादा फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं. अनुपम खेर ने हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल, मलायलम और कन्नड़ के साथ मराठी फिल्मों में भी काम किया है.
बता दें कि अनुपम खेर आखिरी बार कंगना रनौत के साथ ‘इमरजेंसी’ में नजर आए हैं. इसके अलावा एक्टर हाल ही में कुंभ भी पहुंचे. जहां उन्होंने गंगा स्नान भी किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -