ना कोई सुपरस्टार...ना जबरदस्त एक्शन, कहानी के दम पर चली ये फिल्म, 5 गुना कमाई के साथ मेकर्स हो गए थे मालमाल
आज से 15 साल पहले एक मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. सिर्फ कहानी के दम पर फिल्म ने अपना कमाल दिखाया था. उस मूवी का नाम है 'अ वेनस्डे.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन नीरड पांडे ने किया था. इसमें नसीरुद्दीन शाह, जिमी शेरगिल, आमिर बशीर, दीपल शॉ और अनुपम खेर सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी.
वैसे 'अ वेनस्डे' में लीड रोल में सिर्फ अनुपम खेर और नसीरूद्दीन शाह थे और बाकी सभी सितारों ने सपोर्टिंग रोल्स किए थे. इस फिल्म की कहानी एक मिडिल क्लास आदमी की होती है, जो परेशान होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होता है.
ऑडियंस को 'अ वेनस्डे' फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी और क्रिटिक्स से भी मूवी को जबरदस्त रिव्यूज मिले थे. इसका सीधा फायदा मेकर्स को मिला था. कमाई के मामले में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कहर ढाया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म बहुत कम रकम लगाकर बनाई गई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 'अ वेनस्डे 'का बजट सिर्फ 3 करोड़ रुपये था और इसकी कमाई 5 गुना से भी ज्यादा हुई थी.
अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'अ वेनस्डे' रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. इसने दुनियाभर में 16.22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अनुपम और नसीरुद्दीन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -