40 साल का करियर, करोड़ों में नेटवर्थ, फिर भी किराये के घर में क्यों रहता है ये एक्टर, चौंका देगी वजह
हम जिस बॉलीवुड एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं अनुपम खेर हैं. अनुपम इन दिनो अपनी फिल्म विजय 69 के लिए काफी तारीफ बटोर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको जानकर ताज्जुब होगा कि अनुपम पूरी जिंदगी किराये के घर में रहे हैं. अपनी फिल्म विजय 69 के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने इसकी वजह का भी खुलासा किया था और ये भी बताया था कि उन्होंने आखिर अपना घर क्यों नहीं खरीदा.
69 साल के अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें कभी अपने लिए घर खरीदने की जरूरत महसूस नहीं हुई. अपने अब तक के करियर में लगभग 550 फिल्मों में अभिनय कर चुके खेर ने द कर्ली टेल्स को बताया कि वह प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करने के बजाय पैसे बचाने और किराया चुकाने में विश्वास करते हैं. उन्होंने आगे सवाल किया कि 'किसके लिए' उन्हें अपार्टमेंट खरीदना चाहिए.
उन्होंने कहा, मैं एक किराए के अपार्टमेंट में रहता हूं, क्योंकि मैंने फैसला किया कि मुझे अपना घर नहीं चाहिए. किसके लिए? हर महीने किराया चुकाएं और रहें. जिस पैसे से आप घर खरीदेंगे, अपने पास रख लें. इसे अपने बैंक अकाउंट में रखें और इसके बदले अपना किराया चुकाने के लिए इसका इस्तेमाल करें.
अभिनेता ने कहा कि वह उस पैसे को चैरिटी पर खर्च करना पसंद करेंगे और अपने लिए प्रॉपर्टी खरीदने के बजाय कुछ ज्यादा प्रोडक्टिव काम करेंगे. खेर ने एक लिगेसी बनाने और कुछ ऐसा करने की अहमियत पर जोर दिया जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि लोग आपके जाने के बाद भी आपको लंबे समय तक याद रखें.उन्होंने कहा, ''आपके जाने के बाद लोग आपके घर के लिए लड़े उससे बेहतर है पैसे बांट दें.” उन्होंने बताया कि उन्होंने शिमला में अपनी मां के लिए आठ बेडरूम का घर खरीदा था.
दिग्गज अभिनेता ने खुलासा किया कि उनकी मां की इच्छा थी कि उनका शिमला में एक घर हो, जहां उन्होंने अपना जीवन किराए की जगह पर रहकर बिताया था. खेर ने कहा कि उन्होंने एक साधारण दो बेडरूम का घर मांगा था, लेकिन उन्होंने उन्हें एक लैविश घर दिया और वह पूरी प्रॉपर्टी की देखभाल खुद करती हैं.
अनुपम ने आगे बताया,सात साल पहले मैं उसे यह कहकर चिढ़ा रहा था कि मैं एक बड़ा स्टार हूं और वह मुझे बता सकती है कि वह क्या चाहती है. मैंने सोचा था कि वह कहेगी, 'नहीं, कुछ नहीं', लेकिन उसने तुरंत कहा, 'मुझे 'शिमला में एक घर चागिए.' मैंने उनसे इसका कारण पूछा क्योंकि मेरे पिता की मृत्यु के बाद हम वहां नहीं रहे, लेकिन वह अपना पूरा जीवन वहां किराए के घर में रही, इसलिए वह अपना एक घर चाहती थी.''
इस बीच, खेर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म विजय 69 की बात करें तो इसे दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -