अगर ऐसा ना होता तो अमरीश पुरी नहीं ये एक्टर बनता 'मौगेंबो', जानिए क्यों 60 फीसदी शूटिंग के बाद पटा पत्ता
दरअसल इस फिल्म में मौगेंबो के किरदार के लिए मेकर्स ने अनुपम खेर को चुना था. इस फिल्म की साठ फीसदी से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी थी तब जाकर मेकर्स को फील हुआ कि अनुपम इस किरदार के लिए परफेक्ट साबित नहीं होंगे तो उन्होंने अमरीश पुरी को अप्रोच किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि शुरुआत में अमरीश पुरी ने इस किरदार को निभाने से इनकार कर दिया था. दरअसल वो मेकर्स के इतनी देरी से उन्हें ऑफर देने को लेकर भी संशय में थे और उन्हें लगता था कि मौगेंबो का किरदार उनके लिए सही नहीं है. हालांकि बाद में अमरीश पुरी ने ये किरदार निभाया और मौगेंबो को अमर कर दिया.
इस फिल्म को लेकर जुड़े किस्से को खुद एक बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने बताया था. उन्होंने कहा कि मिस्टर इंडिया में मौगेंबो का किरदार पहले मुझे ऑफर किया गया था. करीब दो महीने बाद मेकर्स ने मुझे रिप्लेस कर दिया था.
अनुपम ने कहा था कि जब किसी फिल्म से निकाल दिया जाए तो एक्टर को बुरा लगता है लेकिन मैंने फिल्म की रिलीज के बाद अमरीश पुरी का काम देखा तो लगा कि फिल्ममेकर्स ने उन्हें कास्ट करके सही फैसला लिया है.
इस फिल्म को लेकर अमरीश पुरी ने भी अपनी ऑटोबायोग्राफी में जिक्र किया है. उन्होंने द एक्ट ऑफ लाइफ में लिखा है कि 60 फीसदी शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म ऑफर होने की बात मुझे पसंद नहीं आई थी. मैंने खुद से पूछा कि आखिर ऐसा क्यों है कि आधी फिल्म शूट होने के बाद इन लोगों को मेरी याद आई.
फिल्म रिलीज हुई तो सबसे ज्यादा चर्चा विलेन के किरदार मौगेंबो की हुई थी. हर कोई इस डरावने, चालाक और खतरनाक किरदार से प्रभावित हुआ था. आज भी मौगेंबो फिल्मी दुनिया के विलेन्स में सबसे प्रतिष्ठित निगेटिव किरदारों में शामिल है.
बता दें कि अनुपम खेर आज भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं. फिल्मों के साथ एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां वो अक्सर फैंस के साथ अपने मजेदार वीडियोज शेयर करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -