अनुपमा-अनुज से लेकर सई-विराट तक... टीवी सीरियल के इन Kiss सीन्स ने काटा बवाल, परिवार के साथ देखना हुआ मुश्किल
TV Serial Kiss Scene: कहानी और प्लॉट के साथ, लोकप्रिय टीवी शो के निर्माता शो में इंटीमेट सीन दिखाना पसंद करते हैं. ऐसे में कई बार ये सीन इतने ज्यादा बोल्ड हो जाते हैं कि सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच भी इनके खूब चर्चे होते हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए टीनवी सीरियल के सबसे सेंसुअल किसिंग सीन्स...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुपमा में इन दिनों रूपाली गांगुली उर्फ अनु और गौरव खन्ना उर्फ अनुज कपाड़िया की डेट नाइट के काफी चर्ते हैं. जहां ये जोड़ी हर किसी के दिलों पर राज कर रही थी तो वहीं ऐसे में अब इसके रोमांस और किस ने तो जैसे बवाल ही काट दिया है. फैंस इस ड्रीम सीक्वेंस के वीडियो क्लिप को बार बार प्ले कर रहे हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
लोकप्रिय डेली सोप गुम है किसी के प्यार में के विराट और साई अपने रोमांस से दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने में कामयाब रहे. पाखी से शादी करने के बावजूद प्रशंसक अभी भी सई और विराट की जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
अक्षरा और अभिमन्यु बिड़ला की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया. उनके जबरदस्त लव मेकिंग सीन और रोमांस ने खूब चर्चे बटोरे हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
आर्यन और इमली के रोमांस ने स्क्रीन पर आग लगा दी. इनकी प्रेम कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. (फोटो- सोशल मीडिया)
बड़े अच्छे लगते हैं शो में राम कपूर और साक्षी तंवर ने अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से लाखों दिल जीते. दोनों के प्रशंसकों को उनके रिश्ते और उनके ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से प्यार हो गया. (फोटो- सोशल मीडिया)
रोमांटिक और प्यारी ऑन-स्क्रीन जोड़ी नीति टेलर और पार्थ समथान ने कैसी ये यारियां में एक इमोशनल किस सीन शूट किया. उनका ये सीन काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस उनकी कैमिस्ट्री पर भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -