एक्सप्लोरर
Anupamaa Cast Salary: अनुपमा लेती हैं वनराज से ज्यादा फीस, जानें बाकी स्टार्स की एक दिन की कमाई

अनुपमा शो(फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

इन दिनों अगर छोटे पर्दे पर किसी टेलीविज़न शो का जलवा कायम है तो वो है अनुपमा का. रूपाली गांगुली का ये शो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि हर हफ्ते टीआरपी में ये टॉप पर रहता है. चूंकि इस शो और इस शो के किरदारों के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं लिहाजा हम आपको बता दें कि अनुपना कास्ट की सैलरी कितनी है. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

Anupamaa - सबसे पहले बात करते हैं इस शो में लीड रोल प्ले कर रही है रुपाली गांगुली की. जो अनुपमा का किरदार शो में निभा रही हैं. रुपाली गांगुली इस अहम रोल के लिए एक एपिसोड के 60 हज़ार रुपए चार्ज करती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6

Vanraj - अब बारी है अनुपमा के के पति वनराज का किरदार प्ले कर रहे सुधांशु पांडे की. जिन्हें एक एपिसोड के मिलते हैं 50 हज़ार रुपए. यानि रुपाली गांगुली को सुधांशु पांडे से ज्यादा फीस ऑफर हो रही है. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6

Kavya Anirudh gandhi - अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि मदालसा शर्मा मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं जो शो में काव्या के किरदार में नजर आ रही हैं. अगर इनकी फीस की बात करें तो इन्हें प्रति एपिसोड 30 हज़ार रुपए मिलते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

Paritosh Shah - वनरा और अनुपमा के बड़े बेटे परितोष का किरदार आशीष मेहरोत्रा निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी एक दिन की फीस 33 हजार रुपए है. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

Samar vanraj Shah - अनुपमा के छोटे बेटे सनम वनराज शाह का रोल निभा रहे पारस कलनावत इस शो में एक दिन में 35 हजार रुपए कमाते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 22 Jun 2021 11:14 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement