शराब और ड्रग्स की लत ने 'नर्क' बना दी इन सेलेब्स की जिंदगी, एक तो पहुंच गए मौत के मुंह तक!
अनुराग कश्यप – सबसे पहले बात करते हैं फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की. जिन्होंने हाल ही में अपनी लाइफ से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए थे. इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने अपनी लाइफ उस अंधेरे दौर के बारे में बात की जब वो नशे की वजह से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. उन्होंने बताया कि, ' जब बेटी को धमकियां मिली, तब मैं नशे की तरफ चला गाय, इस वक्त पूरी तरह से टूट चुका था और सोशल मीडिया से हट गया. उस दौरान मैं तीन बार रिहैब में गया, इतना ही नहीं मुझे हार्ट अटैक भी आया था, उस वक्त मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि इससे कैसे निपटूं. फिर मैंने खुद को उस चीज से बाहर निकालने के लिए वक्त दिया. '
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय दत्त – लिस्ट का दूसरा नाम फेमस एक्टर संजय दत्त का है. इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है कि संजय को ड्रग्स की लत लग गई थी. साथ ही एक्टर खुद भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वो करीब दो साल तक रिहैब में थे क्योंकि वो ये समझ नहीं पा रहे थे कि वो एक ड्रग एडिक्ट हैं.
फरदीन खान – खबरों के अनुसार फरदीन खान भी एक वक्त में नशे की लत में फंस चुके थे. इस पीछा छुड़ाने के लिए वो भी रिहैब गए थे. इसके साथ ही एक्टर का नाम ड्रग्स केस में भी आया था.
प्रतीक बब्बर – हाल ही में एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने वाले एक्टर प्रतीक बब्बर भी ड्रग्स और शराब से लड़ाई लड़ चुके हैं. एक इंटरव्यू में बात करते हुए प्रतीक ने बताया था कि वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से इसलिए डेब्यू नहीं कर पाए क्योंकि उस वक्त वो रिहैब में थे.
हनी सिंह – फेमस रैपर हना सिंह की लाइफ भी नशे की वजह से उथल-पुथल हो चुकी है. एक्टर की इस लत का खुलासा उनकी एक्स वाइफ ने किया था. हालांकि हनी ने इसपर बात करते हुए कहा था कि वो बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे.
कपिल शर्मा – इस लिस्ट में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का भी नाम हैं. जिन्हें फैंस का काफी प्यारा मिला है. लेकिन एक वक्त था जब कपिल को शराब की लत लग गई थी. जिसने उनके करियर को डूबो दिया था. Mensxp की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल इस नशे को छोड़ने के लिए रिहैब गए थे.
मनीषा कोइराला – इस लिस्ट में खूबसूरत अदाकार मनीषा कोइराला का भी नाम शामिल है. जिन्होंने नशे की लत में फंसकर अपनी लाइफ का सबसे मुश्किल वक्त देखा. एक्ट्रेस भी इस लत से पीछा छुड़ाने के लिए रिहैब में रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -