Anurag Kashyap Birthday: अजय-संजय से भी ज्यादा रईस हैं अनुराग कश्यप, इतने अरब की दौलत के मालिक हैं डायरेक्टर
हिंदी सिनेमा के पॉपुलर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप 10 सितंबर को 52 साल के होने जा रहे हैं. अनुराग का जन्म 10 सितंबर 1972 को उत्तर प्रदश के गोरखपुर में हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुराग कश्यप डायरेक्टर और प्रोडूसर होने के अलावा राइटर भी हैं. उन्होंने अपनी कई फिल्मों की कहानी भी लिखी हैं. वे फिल्मों के साथ ही कई सीरीज भी बना चुके हैं.
अनुराग कश्यप को सबसे पहले शोहरत मिली थी फिल्म 'सत्या' से. साल 1998 में आई इस फिल्म में अहम रोल मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने निभाया था. इसके डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा थे और इसकी कहानी अनुराग ने लिखी थी.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अनुराग कश्यप को बड़ी और खास पहचान फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली थी. साल 2012 में आई इस फिल्म को अनुराग ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी ने लीड रोल प्ले किया था.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से अनुराग का सितारा रातोंरात चमक गया था. बता दें कि अनुराग की शानदार फिल्मों में 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरी', 'बॉम्बे वैलवेट', 'देव डी', 'ब्लैक फ्राइडे' और 'नो स्मोकिंग' आदि शामिल है.
खूब शोहरत के साथ ही अनुराग ने खूब दौलत भी कमाई है. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग की टोटल संपत्ति 850 करोड़ रुपये है. वे संजय दत्त और अजय देवगन से भी ज्यादा रईस हैं.
'द फाइनेंशियल एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये है. वहीं जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त की नेटवर्थ 295 करोड़ रुपये है. दोनों एक्टर्स की नेटवर्थ मिलाकर भी अनुराग कश्यप से कम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -