नास्तिक हैं अनुराग कश्यप, अपना धर्म अलग बनाया, राम मंदिर के उद्घाटन को बताया था 'विज्ञापन'
अपनी फिल्मों के अलावा अनुराग कश्यप अपने बयानो की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म मेकर ने एक बार मीडिया से बात करते हुए खुद कहा था कि वह भी नास्तिक हैं और ये भी कहा था कि वह केवल सिनेमा के धर्म में विश्वास करते हैं.
अनुराग कश्यप ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर भी विवादित बयान देकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बता दें कि राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हुआ था.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में एक इवेंट के दौरान अनुराग से उद्घाटन के बारे में पूछा गया था.इस पर फिल्म मेकर ने कहा था, “22 जनवरी को जो हुआ वह एक विज्ञापन था. मैं इसे ऐसे ही देखता हूं. खबरों के बीच जिस तरह के विज्ञापन चलते हैं, उसी तरह यह 24 घंटे चलने वाला विज्ञापन था.”
अनुराग ने आगे कहा था, “ मेरे नास्तिक होने का एक प्रमुख कारण यह है कि मेरा जन्म वाराणसी में हुआ था. मेरा जन्म धर्म की नगरी में हुआ है, मैंने धर्म का कारोबार बहुत करीब से देखा है. आप इसे राम मंदिर कहते हैं, लेकिन यह कभी राम मंदिर नहीं था. यह राम लला का मंदिर था और पूरा देश इसका अंतर नहीं बता सकता.”
अनुराग ने आगे कहा था, किसी ने कहा है, 'धर्म दुष्टों का अंतिम सहारा है.' जब आपके पास देने के लिए कुछ नहीं बचता तो आप धर्म की ओर मुड़ते हैं. मैंने हमेशा खुद को नास्तिक कहा है क्योंकि मैंने देखा है कि बड़े होकर निराश लोग मोक्ष की गुहार लगाने के लिए मंदिरों में जाते थे जैसे कि कोई बटन हो जिसे दबाकर वे अपनी सभी समस्याओं को मिटा सकते हैं... क्या कारण है कि वहां कोई हलचल नहीं होती?
अनुराग कश्यप के करियर की बात करें तो उन्होंने काफी संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. फिल्म सत्या के बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. उन्होंने ब्लैक फ्राइडे, देव दी, गांग ऑफ वासेपुर, गुलाल मुक्काबाज जैसी कई शानदार फिल्में बनाई हैं. अब अनुराग फिल्म निर्देशन और निर्माण के अलावा एक्टिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं. वे हाल ही में विजय सेतुपति स्टारर फिल्म महाराज में खतरनाक रोल प्ले करते नजर आए थे. इसके अलाला भी अनुराग कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -