किसी ने 400 किलो की ज्वैलरी, तो किसी ने पहना 32 किलो का लहंगा...जब इन एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में अपने भारी आउटफिट से बटोरी थीं सुर्खियां
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में 17 KG का लहंगा पहना था. फिल्म के गाने 'चन्ना मेरे या' में उनके ब्राइडल लुक के लिए चुना गया था. इसे फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाधुरी दीक्षित ने फिल्म देवदास में रियल मिरर वर्क से बना 10KG का लहंगा पहना था. इस लहंगे को फेमस डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोलसा ने डिजाइन किया था. इस लहंगे को बनाने में 2 महीने का समय लगा था. साल 2015 में इसे लंदन के विकटोरिया एंड एल्बर्ट म्यूजियम में एग्जीबिशन में दिखाया गया था.
दीपिका पादुकोण फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में दुश्मनों से जंग लड़ती नजर आई थीं. जिसमें उन्होंने कई जबरदस्त स्टंट भी किए थे. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने 20 kg की भारी भरकम कॉस्ट्यूम पहन उन स्टंट को शूट किया था.
इस लिस्ट में अगला नाम एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का है. एक्ट्रेस ने फिल्म जोधा अकबर में ना सिर्फ भारी भरकम लहंगे पहने थे बल्कि कईं किलो भर की ज्वैलरी भी पहनी थी. ऐश्वर्या ने फिल्म में अब तक के सबसे हैवी जेवर पहने थे. जिनका वजन 400 किलोग्राम था. जिन्हें बनाने में 200 से ज्यादा कारीगर और 600 दिन लगे थे.
दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी ने भी हैवी कॉस्ट्यूम पहनी है. उन्होंने तमिल फिल्म Puli में 20 किलोग्राम का गोल्डन हैवी गाउन पहना था. जिसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बनाया था.
डांसर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी भी भारी-भारकम आउटफिट पहन चुकी हैं. उन्होंने फिल्म किडनैप के गाने मेरी एक अदा शोला के लिए असली मिरर वर्क का 20 किलोग्राम का भारी को-अर्ड सेट पहना था. जिसे पहन सोफी ने अपनी अदाओं का जादू बिखेरा था.
करीना कपूर खान भी सुपर हैवी लंहगे में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म Ki & Ka (की एंड का) में 32 किलोग्राम का लहंगा वियर किया था. इस लहंगे में जरदोजी का काम हुआ था. लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. इसे पहन परफोर्म करने में करीना को काफी मुश्किल आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -