Anushka-Virat Wedding Anniversary: पहली मुलाकात में ही Virat Kohli ने Anushka Sharma को कह दी ऐसी बात, गुस्से से तिलमिला उठी थीं एक्ट्रेस, फिर ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रेटी कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. कपल आज यानी 11 दिसंबर को अपनी शादी की 6वीं सालगिराह मना रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस खास मौके पर हर कोई दोनों को बधाई दे रहा है. आज अनुष्का और विराट की 6वीं वेडिंग एनीवर्सरी पर जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में, जो बेहद दिलचस्प है.
बता दें कि, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के प्यार की शुरुआत तकरार से साथ शुरू हुई थी. दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात साल 2013 में एक एड शूट के दौरान हुई थी.
image 7
इस शूट के दौरान विराट काफी नर्वस थे. इसलिए विराट की इस नर्वसनेस को दूर करने के लिए अनुष्का ने उस समय एक जोक सुनाया.
वहीं, इस समय अनुष्का अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि कपल दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहा है. हालांकि, अभी तक कपल ने खुद इस बात का ऐलान नहीं किया है.
ये बात सुन अनुष्का ने बड़े ही उखड़े अंदाज में विराट कोहली को एक्सक्यूज मी कहा था. हालांकि, इसके बाद कई इवेंट में दोनों की फिर मुलाकातें हुई और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे.
साल 2014 में दोनों के रिलेशनशिप की खबरें उड़ने लगी थी, जिसके कुछ दिनों बाद कपल ने ऑफिशियली अपने रिश्ते का ऐलान किया था.
5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद विराट और अनुष्का ने साल 2017 में इटली में प्राइवेट वेडिंग की थी, जिसमें उनके कुछ खास दोस्त और फैमिली ही शामिल हुई थी.
शादी के 3 साल बाद अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने वामिका कोहली रखा है. उनकी बेटी अब 2.5 साल की हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -