Virat Anushka Wedding Kissa: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शादी से पहले बोला था एक बड़ा झूठ, सालों बाद खुला कपल का बड़ा राज
शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपना करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने साल 2017 में इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के साथ शादी की थी. आज ये कपल अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश हैं और अक्सर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको कपल की शादी का एक ऐसा किस्सा सुनाने वाले हैं. जो शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि शादी से पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने काफी वक्त तक सीक्रेट डेटिंग की थी. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. कपल ने इटली के टस्कनी में सीक्रेट वेडिंग की थी.
वहीं एक बार अपनी शादी को लेकर अनुष्का ने वोग मैंगजीन को दिए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया था. जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि, उन्होंने अपनी शादी को इतना सीक्रेट रखा था कि केटरर को भी झूठे नाम बताए थे.
एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि, जब शादी की तैयारियां चल रही थी तो किसी को भी ये पता नहीं चल पाया था कि ये हमारी शादी हो रही है. क्योंकि हम होम स्टाइल वेडिंग चाहते थे. इसलिए शादी में भी सिर्फ 42 लोग ही शामिल हुए थे..”
अनुष्का ने उस दौरान ये भी खुलासा किया था कि शादी में विराट ने केटरर से बात करते हुए अपना नाम राहुल बताया था..
बता दें कि अब कपल की शादी को 6 साल पूरे हो चुके हैं. शादी के बाद दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -