Bollywood Kissa: शाहरुख खान की हर शूटिंग में आकर ये काम करती हैं कुछ जर्मन महिलाएं...अनुष्का शर्मा ने खोला था बड़ा राज
शाहरुख खान को बॉलीवुड के किंग और रोमांस कहा जाता है. हालांकि इन दिनों एक्टर एक्शन से भी लोगों का खूब दिल जीत रहे हैं. शाहरुख पिछले कई सालों से अपनी एक्टिंग के जरिए इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. यही वजह है कि देश ही नहीं विदेश में भी एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में एक बार अनुष्का शर्मा ने एक्टर के कुछ जर्मन फैंस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. जानिए उन्होंने क्या कहा....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल अनुष्का शर्मा ने अपना करियर शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से शुरू किया था. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस को खूब दिल जीता था. साथ ही अनुष्का और शाहरुख की भी अच्छी दोस्ती हो गई थी. दोनों एक -दूसरे के बेहद करीब है. ऐसे में जब ये जोड़ी एक बार रितेश देशमुख और साजिद के चैट शो में पहुंची थी. तो दोनों ने एक-दूसरे को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे.
इस दौरान अनुष्का ने शाहरुख का एक बड़ा राज खोलते हुए कहा था कि, शाहरुख की स्टारडम इतनी ज्यादा है कि मैं उसे देखकर हैरान हो जाती है. इतना ही नहीं कुछ जर्मन महिलाओं तो इनकी इतनी बढ़ी फैन है कि वो शाहरुख की हर फिल्म की शूटिंग में पहुंचे जाती है.
अनुष्का ने बताया कि वो महिलाएं जहां भी शाहरुख शूट करते हैं वहीं पहुंच जाती है और कभी भी उन्होंने सेट पर आकर शाहरुख से ऑटोग्राफ नहीं लिया, ना ही इनके साथ कोई फोटो क्लिक कराई, लेकिन उनको सेट पर जरूर आना होता है.
अनुष्का ने आगे कहा कि, वो महिलाएं सेट पर आकर बस चुपचाप बैठ जाती हैं और शाहरुख खान को लगातार देखती रहती हैं. उन्होंने कभी भी शाहरुख को परेशान नहीं किया. उनका ये प्यार देखकर मुझे काफी खुशी हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जहां आखिरी बार फिल्म ‘जवान’ में नजर आए थे. वहीं अनुष्का को आखिरी बार शाहरुख खान के साथ ही फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था.
खबरों की मानें तो अब अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ जल्दी ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं. हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर भी चर्चा में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -