क्या दूसरी बार मां बनने वाली हैं Anushka Sharma? छुट्टियों से आते ही डॉक्टर के पास जाने की वजह आई सामने
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में विराट कोहली के साथ छुट्टियां मनाकर लौटी हैं और मालदीव से मुंबई लौटते ही वो अस्पताल पहुंची थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुष्का-विराट को यूं आनन फानन में अस्पताल जाता देख ये कयास लगने लगे कि शायद अनुष्का दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं.
हालांकि इन सब खबरों पर अनुष्का की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि अनुष्का अस्पताल प्रेग्नेंसी के चलते नहीं गईं थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट नहीं हैं, कम से कम अभी तो नहीं. असल में वह एक फिजियोथेरेपिस्ट के पास चेकअप के लिए गईं थी.
दरअसल, अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' में एक गेंदबाज की भूमिका निभा रही हैं. भूमिका फिजिकली काफी डिमांडिंग है और जो खिलाड़ी नहीं हैं, उनके लिए शरीर खराब हो जाता है यदि आप भारी खेलों में शामिल होते हैं जिसमें बहुत अधिक खिंचाव, दौड़ना और गोताखोरी शामिल होती है.
अनुष्का 'चकड़ा एक्सप्रेस' के लिए काफी तैयारी कर रही हैं. यह फिल्म भारत की महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन से प्रेरित है.
बीते दिनों अनुष्का ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह फिल्म के लिए अभ्यास करती नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म फ्लोर पर जा चुकी है.
बता दें कि अनुष्का और विराट की बेटी है वामिका, जिसे वो मीडिया की नजरों से दूर रखना चाहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -