International Yoga Day: योग दिवस पर अनुष्का शर्मा ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई अपने योग यात्रा की झलक, कही ये बड़ी बात
International Yoga Day: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुष्का शर्मा ने इस मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर के अपने योग यात्रा की एक झलक दिखाई है, और योग से अपने जुड़ाव के बारे में बताया है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- ‘मेरे योग यात्रा की एक झलक. एक रिश्ता शुरू होता है, और खत्म भी, लेकिन एक ऐसा जिसने मेरे ज़िंदगी के हर मोड़ पर मेरा साथा दिया है. कल्याण के पुराने और वास्तव में अद्वितीय रूप के लिए हमेशा आभारी हूं.’
इन तस्वीरों में अनुष्का (Anushka Sharma) को योग करते देखा जा सकता है, और यही कारण है कि वो अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चे बटोरती रहती हैं.
बहरहाल, अगर बात करें अनुष्का शर्मा के प्रोफेशनल लाइफ की तो वो बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं. जिन्होंने साल 2008 में आई फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी.
जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़ के एक कई हिट फिल्मों से अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा बिखेरा.
गौरतलब है कि इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress) की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं, जिसमें वो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नज़र आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -