अनुष्का-विराट का अलीबाग में है आलीशान हॉलीडे होम, 13 करोड़ के बंगले में हर चीज है बेशकीमती, इनसाइड तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का और विराट कोहली के अलीबाग मेंशन की कीमत 13 करोड़ रुपये है. इसे ग्लोबली फेम स्टीफन एंटोनी ओल्म्सडाहल ट्रूएन आर्किटेक्ट्स (एसएओटीए) द्वारा डिजाइन किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट और अनुष्का का ये विला 10,000 स्कावयर फुट में फैला हुआ है और इसमें प्राचीन पत्थर, विदेशी इतालवी संगमरमर, रॉ ट्रैवर्टीन और टर्किश लाइमस्टोन जैसे नेचुरल मैटिरियल का इस्तेमाल किया गया है. घर को हाई सीलिंग और ओपन लेआउट के साथ डिजाइन किया गया है.
अनुष्का और विराट के अलीबाग विला का यूनिक फीचर इसके लिविंग रूम में डबल-हाईट वाली कट-आउट सीलिंग है, जिसे ऐसे डिजाइन किया गया है ताकि खूब नेचुरल लाइट आ सके और घर में पॉजिटिविटी बनी रहे.
घर की तस्वीरें मोनोक्रोमैटिक टोन, वॉर्म वूड एलिमेंट्स और प्लेफुल टेक्सचर का एक परफेक्ट बैलेंस दिखाती हैं जो एक घर जैसा माहौल क्रिएट करती हैं. पूरी प्रॉपर्टी में व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है ताकि यहां आने पर शांति का एसहास हो.
विराट-अनुष्का के इस हॉलीडे होम के लिविंग एरिया में काफी बड़़े-बड़े सोफा सेट लगाए गए हैं. दीवारों पर व्हाइट पेंट के साथ कर्टेन भी मैचिंग रखे गए हैं. साथ ही काफी प्लांट्स भी देखे जा सकते हैं. कपल ने लिविंग रूम में टीवी नहीं लगाया है ताकि यहां आने पर वे सिर्फ सुकून से बातें कर सकें.
घर में काफी मॉर्डन टच की डाइनिंग टेबल रखी गई है जो वुड की है.
यहां ऊपर के फ्लोर पर जाने के लिए वुड की सीढियां देखी जा सकती है. साथ ही कॉ़रिडोर में काफी प्लांट्स सजाए गए हैं.
विराट अक्सर अपने इस अलीबाग मेंशन में सुकून के पल बिताते हुए नजर आते हैं.
विला के बेडरूम का टेक्सचर भी व्हाइट ही रखा गया है. दीवारों पर कई पेटिंग्स सजाई गई है.
ये घर का बालकनी एरिया है. यहां भी काफी कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है ताकि सुकून से बैठकर बाहर की ग्रीनरी को एंजॉय किया जा सके.
वाकई अनुष्का और विराट का ये अलीबाग का विला बेहद आलीशान है और यहां कि हर चीज काफी बेशकीमती नजर आ रही है.इसमें टेम्परेचर कंट्रोल्ड पूल, बीस्पोक किचन से लेकर चार बाथरूम, जकूजी, गार्डन और स्टाफ क्वार्टर भी है.
विराट-अनुष्का के इस मेंशन में नेचुरल लाइट को ज्यादा प्रायोरिटी दी गई है. साथ ही यहां जरुरत की सारी चीजें मौजूद है. घर का इंटीरियर काबिलेतारीफ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -