Anushka Sharma House: 34 करोड़ के इस सुपर लग्जरी हाउस में रहते हैं अनुष्का-विराट, बालकनी से दिखता है समुद्र का खूबसूरत नजारा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का ये आलीशान आशियाना मुंबई के ओंकार -1973 बिल्डिंग में स्थित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये घर का लिविंग एरिया है. जिसमें लाइट कलर का सोफा लगा हुआ है और उसके पीछे गिलास की विंडो है.
स्टार कपल विराट और अनुष्का शर्मा ने घर को क्लासी दिखाने के लिए काफी महंगे इंटीरियर से सजाया है. घर में व्हाइट और ब्लैक कलर की मार्बल फ्लोरिंग की गई है.
ये विराट-अनुष्का के घर की बालकनी है. जहां वुडन फ्लोरिंग की गई है और इसे खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है.
बात करें घर के डायनिंग एरिया की तो यहां पर ब्राउन टेबल के साथ व्हाइट चेयर्स लगाई गई है और छत पर एक बड़ा सा झूमर लगा हुआ है.
ये घर में अनुष्का का फेवरेट कोना है. जहां कई बार अनुष्का शर्मा फोटोशूट करवाती नजर आती हैं.
बता दें कि अनुष्का बहुत जल्द फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -