बेहद लग्जरी है अनुष्का- विराट का लिविंग रूम, कपल के लेटेस्ट फोटोशूट में दिख गई झलक
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने गुरुवार को इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स इवेंट में शिरकत की थी.कार्यक्रम में जाने से पहले कपल ने अपने घर पर एक छोटा सा फोटोशूट कराया था. जिसकी तस्वीरें अनुष्का ने अब अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों में अनुष्का पर्पल फ्लोर लेंथ स्लिट गाउन में काफी गॉर्जियस लग रही हैं वहीं विराट कोहली भी ब्लैक सूट में डैपर लग रहे हैं. इन तस्वीरो में कपल के कलरफुल लिविंग रूम को भी देखा जा सकता है.
अनुष्का और विराट ने अपने लिविंग रूम में डार्क शेड्स रखे हैं.
अनुष्का और विराट के लग्जरी लिविंग रूम की दीवारों को केले के पत्तों और कई प्लांट्स के कलरफुल वॉलपेपर से डेकोरेट किया गया है.
लिविंग रूम में ग्रीन कलर के दो बड़े आलीशान सोफे भी हैं.साथ ही राउंड शेप में वुडन की टेबल रखी गई है. फ्लोर पर बेहद कॉम्फी कार्पेट भी देखा जा सकता है.एक कोने में एक फिडेल लीफ अंजीर है. वहीं दो सोफे के बीच एक साइडटेबल पर एक ग्लैम लैंप और एक ग्लास डिकैंटर रखा गया है.
अनुष्का और विराट का लिविंग रूम इतना आलीशान है तो आप सोच ही सकते हैं इनकी ड्रीम होम कितना लग्जरी होगा.
अनुष्का शर्मा ने अपने शानदार लिविंग रूम को फ्लॉन्ट करते हुए जमकर पोज दिए.
अनुष्का और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी में बोर्गो फिनोचिएटो में एक ग्रैंड वेडिंग की थी. इस कपल की एक प्यारी सी बेटी वामिका है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -