Anushka Sharma Alibaug House: नेचर से जुड़ा है विराट और अनुष्का का हॉलीडे होम, मॉडर्न सुविधाएं आपको चौंका देंगी
दरअसल विराट और अनुष्का ने ये घर इसी साल गणेश चतुर्थी पर लिया था. जोकि अब बनकर तैयार हो चुका है और अब ये घर कोहली फैमिली के लिए एक वीकेंड डेस्टिनेशन के तौर पर काम कर रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर को तैयार करने वाली टीम से मिली जानकारी के मुताबिक विराट कोहली घर को आधुनिक और क्लासिक दोनों तरह की सुविधाओं और चीजों का कॉम्बिनेशन बनाना चाहते थे. जहां एक तरफ ये घर नेचर से घिरा है और हरियाली से भरपूर है वहीं इस घर में मॉडर्न लाइट्स और शानदार टेक्सचर का भी खूबसूरत नमूना है.
विराट इस घर को भव्य बनाने से ज्यादा आरामदेह, खूबसूरत और सुकून देने वाली जगह के तौर पर तैयार कराना चाहते थे. इस घर की कीमत की बात करें तो ये करीब 13 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
4 बीएचके वाला ये विला नेचर के बहुत करीब है. अलीबाग के रेजिडेंशियल विलेज में मौजूद ये घर मांडवा जेट्टी से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर मौजूद है.
इस घर के अंदर चार बेडरूम, दो कवर्ड कार पार्किंग के साथ 4 बाथरूम मौजूद हैं. विला की छत को खासतौर पर कस्टम डिजाइन किया गया है तो वहीं विला के अंदर आउडोर डाइनिंग स्पेस के अलावा एक प्राइवेट स्विमिंग पूल और स्टाफ क्वार्टर भी मौजूद हैं.
खास बात ये कि इस विला में मॉडर्न टेक्नीक का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. यहां पर वेलनेस टेक्नोलॉजी कंट्रोल भी मौजूद है. जिसके जरिए हवा, पानी की गुणवत्ता और तापमान नियंत्रण जैसी सुविधा मिलती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -