Anushka Virat Home: फर्नीचर से लेकर इंटीरियर तक सबकुछ है परफेक्ट, क्या आपने देखा विराट और अनुष्का का ये खूबसूरत आशियाना ?
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का ये सुपर लग्जरी फ्लैट मुंबई के जुहू एरिया में है. जिसकी बालकनी से समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टार कपल का ये घर व्हाइट थीम पर सजा हुआ है. जिसके अंदर जाने पर आपको क्लासी वाइब आएगी. अपने घर की तस्वीरें दोनों अक्सर फैंस के साथ शेयर करते हैं.
ये घर का लिविंग एरिया है. जहां पर आपको लाइट कलर के सोफे रखे हुए नजर आएंगे. इसके अलावा घर में घूप आने के लिए कांच की विंडो भी यहां लगाई हुई है.
घर में मंहगे फर्नीचर के अलावा आपको फ्रैश एयर के लिए कई जगहों पर पौधे भी लगे हुए दिखाई देंगे.
वहीं घर की बालकनी भी काफी स्पेसफुल है. यहां भी कई पौधे लगे हुए हैं. ये तस्वीर अनुष्का ने दीवाली पर शेयर की थी.
घर के एक कॉर्नर में विराट और अनुष्का ने अपनी प्रिंसेस के लिए प्ले एरिया भी बनाया हुआ है. ये तस्वीर भी अनुष्का ने फैंस के साथ शेयर की थी.
अनुष्का शर्मा का ये होम स्वीट होम ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने डेकोरेट किया है. इस घर की कीमत 13 करोड़ रुपए की बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -