एक्सप्लोरर
कभी बेटी संग Anushka Sharma ने की पार्क में मस्ती तो कभी गोद में लेकर लाड करते दिखे पापा Virat, देखें कपल की Vamika संग वायरल फोटोज
Anushka-Virat Viral Photos With Vamika: अनुष्का-विराट अपनी बेटी वामिका को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. कपल अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं दिखाता . हालांकि कुछ मौकों पर उनकी बेटी कैमरे में कैद हो चुकी हैं.
![Anushka-Virat Viral Photos With Vamika: अनुष्का-विराट अपनी बेटी वामिका को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. कपल अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं दिखाता . हालांकि कुछ मौकों पर उनकी बेटी कैमरे में कैद हो चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/134b39f4e3aa0336c8034df1500232751696137461542646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का-विराट की बेटी वामिका संग वायरल फोटोज
1/9
![अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर खबर आ रही है कि कपल दोबारा पेरेंट्स बनने जा रहा है. बता दें कि अनुष्का-विराट पहले से एक बेटी के पेरेंट्स हैं जिसका नाम वामिका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/ee41de27495ea40b73e4ecf7ac303139ec272.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर खबर आ रही है कि कपल दोबारा पेरेंट्स बनने जा रहा है. बता दें कि अनुष्का-विराट पहले से एक बेटी के पेरेंट्स हैं जिसका नाम वामिका है.
2/9
![अनुष्का-विराट अपनी बेटी वामिका को लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रखते हैं. यहां तक कि कपल अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं दिखाता है. हालांकि कुछ मौकों पर उनकी बेटी वामिका कैमरे में कैद हो चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/15d9435a9cd1b5324ab8db11d9b1138671e83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का-विराट अपनी बेटी वामिका को लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रखते हैं. यहां तक कि कपल अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं दिखाता है. हालांकि कुछ मौकों पर उनकी बेटी वामिका कैमरे में कैद हो चुकी हैं.
3/9
![अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अक्सर पैपराजी से बेटी को न कैप्चर करने के लिए कहते हुए भी सुना जाता है. वहीं कई बार कपल ने अपनी बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में लगभग वामिका का चेहरा हिडन ही दिखाई दिया हालांकि ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/4d1963708f332d0ad23caacc90b19142328ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अक्सर पैपराजी से बेटी को न कैप्चर करने के लिए कहते हुए भी सुना जाता है. वहीं कई बार कपल ने अपनी बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में लगभग वामिका का चेहरा हिडन ही दिखाई दिया हालांकि ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गईं.
4/9
![विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका और अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसमें वे अपनी वाइफ और बेटी वामिका के साथ समुद्र के किनारे रेत पर चलते दिखाई दे रहे हैं. यह फोटो पीछे से ली गई थी जिसमें उनकी पीठ दिखा रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/358cb2247bddddf3da118affc23539c77681e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका और अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसमें वे अपनी वाइफ और बेटी वामिका के साथ समुद्र के किनारे रेत पर चलते दिखाई दे रहे हैं. यह फोटो पीछे से ली गई थी जिसमें उनकी पीठ दिखा रही थी.
5/9
![अनुष्का की अपनी बेटी वामिका के साथ एक और तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे मास्क लगाए सड़क पर अपनी बेटी को गोद में लिए दिखाई दे रही थीं. यह तस्वीर कोलकाता की थी जिसे खुद अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/9aa88b2ac82db421445ddd2b153091072f8e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का की अपनी बेटी वामिका के साथ एक और तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे मास्क लगाए सड़क पर अपनी बेटी को गोद में लिए दिखाई दे रही थीं. यह तस्वीर कोलकाता की थी जिसे खुद अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
6/9
![अनुष्का और विराट की एक बार अपनी बेटी वामिका के साथ रेस्टॉरेंट में बैठे हुए तस्वीर भी सामने आई थी. कपल का बेटी संग फैमिली टाइम स्पेंड करता देख फैंस इसे काफी पसंद कर रहे थे और उनकी ये फोटो खूब वायरल हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/35fc4ba290948c2131758dc6179ae4858b2e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का और विराट की एक बार अपनी बेटी वामिका के साथ रेस्टॉरेंट में बैठे हुए तस्वीर भी सामने आई थी. कपल का बेटी संग फैमिली टाइम स्पेंड करता देख फैंस इसे काफी पसंद कर रहे थे और उनकी ये फोटो खूब वायरल हुई थी.
7/9
![पिछले साल केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच खेला गया था और इस दौरान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा वामिका के साथ टीम इंडिया को चीयर करती दिखी थीं. लेकिन इस दौरान वामिका भी कैमरे की चपेट में आ गई थीं और उनका फेस रिवील हो गया था. उनकी फोटो काफी वायरल हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/7d64305018b7686dbdeb6f77d7761a9c81b25.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले साल केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच खेला गया था और इस दौरान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा वामिका के साथ टीम इंडिया को चीयर करती दिखी थीं. लेकिन इस दौरान वामिका भी कैमरे की चपेट में आ गई थीं और उनका फेस रिवील हो गया था. उनकी फोटो काफी वायरल हुई थी.
8/9
![अनुष्का और विराट की बेटी वामिका ढाई साल की हो चुकी हैं. बता दें कि उनकी 6 मंथ बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने बेटी के साथ खेलते हुए एक फोटो शेयर की थीं. इसमें एक्ट्रेस पार्क में लेटकर उनके साथ एंजॉय करती दिख रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/e9e9dffeea2e75bdd015dd60eb7e5e0aa0f79.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का और विराट की बेटी वामिका ढाई साल की हो चुकी हैं. बता दें कि उनकी 6 मंथ बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने बेटी के साथ खेलते हुए एक फोटो शेयर की थीं. इसमें एक्ट्रेस पार्क में लेटकर उनके साथ एंजॉय करती दिख रही थीं.
9/9
![विराट कोहली भी अपनी बेटी के साथ खूब वक्त गुजारते हैं. उन्होंने भी कई बार वामिका की झलकियां शेयर की है. सामने आई एक फोटो में विराट अपनी बेटी को लाड लगाते दिख रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/0c98a7ebd6121f19db4c6d1ade006789c3182.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट कोहली भी अपनी बेटी के साथ खूब वक्त गुजारते हैं. उन्होंने भी कई बार वामिका की झलकियां शेयर की है. सामने आई एक फोटो में विराट अपनी बेटी को लाड लगाते दिख रहे हैं.
Published at : 01 Oct 2023 11:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)