एक्सप्लोरर
Anushka Sharma Virat Kohli: अनुष्का-विराट की मस्ती भरी लवस्टोरी फोटोज को देख कहेंगे 'क्यूट लव बर्ड्स', शादी की सालगिरह पर Anushka ने कही ये बात
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/52e9b50fc3a702bffc74465b0c1df8c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
1/10
![अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की आज शादी की चौथी सालगिरह है. विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. अनुष्का ने शादी की सालगिरह के मौके पर पति विराट के संग क्रेजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/4f819c41b7a10494746b2d32b37dd9a894170.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की आज शादी की चौथी सालगिरह है. विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. अनुष्का ने शादी की सालगिरह के मौके पर पति विराट के संग क्रेजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
2/10
![अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के संग मस्ती से भरी फोटोज शेयर की है. अनुष्का ने विराट कोहली के लिए कैप्शन में प्यार भरी बात भी लिखी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/a0af26983dfac65ccba6faa66fcdbbf74ca3e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के संग मस्ती से भरी फोटोज शेयर की है. अनुष्का ने विराट कोहली के लिए कैप्शन में प्यार भरी बात भी लिखी है.
3/10
![अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'बाहर निकलने का कोई आसान रास्ता नहीं है. घर जाने का कोई शॉर्टकट नहीं है. यह तुम्हारा फेवरेट गाना और तुमने इन्हीं शब्दों के हिसाब से जिंदगी को जिया है. यह शब्द हर चीज के बारे में सही हैं. रिश्तों के बारे में भी.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/17d6aa9f3e44203aa30246ea0cd69ce3f5a99.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'बाहर निकलने का कोई आसान रास्ता नहीं है. घर जाने का कोई शॉर्टकट नहीं है. यह तुम्हारा फेवरेट गाना और तुमने इन्हीं शब्दों के हिसाब से जिंदगी को जिया है. यह शब्द हर चीज के बारे में सही हैं. रिश्तों के बारे में भी.'
4/10
![अनुष्का कैप्शन में लिखती हैं, इस दुनिया में अपने जैसा शख्स होना बेहद बहादुरी की बात है. जब मुझे जरूरत थी तब मुझे प्रेरित करने के लिए शुक्रिया. जब तुम्हें सुनने की जरूरत थी तब अपने मन को खुला रखने के लिए शुक्रिया. बराबरी की शादी तभी मुमकिन है जब दोनों सिक्योर हैं. तुमसे ज्यादा सिक्योर आदमी को मैं नहीं जानती हूं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/a4a9560f8218962f079639e5a20e31cd34e1e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का कैप्शन में लिखती हैं, इस दुनिया में अपने जैसा शख्स होना बेहद बहादुरी की बात है. जब मुझे जरूरत थी तब मुझे प्रेरित करने के लिए शुक्रिया. जब तुम्हें सुनने की जरूरत थी तब अपने मन को खुला रखने के लिए शुक्रिया. बराबरी की शादी तभी मुमकिन है जब दोनों सिक्योर हैं. तुमसे ज्यादा सिक्योर आदमी को मैं नहीं जानती हूं.
5/10
![अनुष्का का क्रेजी फोटोज संग कैप्शन, 'जैसा मैंने पहले कहा था वो लोग सौभाग्यशाली हैं जो तुम्हें सही से जानते हैं. तुम्हारी कामयाबी के पीछे की आत्मा को पहचानते हैं...काश हम कभी मस्ती करना बंद ना करें, मुझे हमारी यही बात पसंद है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/20369f48a5329d40d1136c2caf86514e57773.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का का क्रेजी फोटोज संग कैप्शन, 'जैसा मैंने पहले कहा था वो लोग सौभाग्यशाली हैं जो तुम्हें सही से जानते हैं. तुम्हारी कामयाबी के पीछे की आत्मा को पहचानते हैं...काश हम कभी मस्ती करना बंद ना करें, मुझे हमारी यही बात पसंद है.'
6/10
![विराट कोहली ने अनुष्का का प्यार भरा कैप्शन और फोटोज देखने के बाद कमेंट किया कि 'तुम मेरी दुनिया हो.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/90c1c6c27e0501d5e00a8c3000a0b77677f8d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट कोहली ने अनुष्का का प्यार भरा कैप्शन और फोटोज देखने के बाद कमेंट किया कि 'तुम मेरी दुनिया हो.'
7/10
![अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी की सालगिरह पर उनके फैंस समेत कई सेलिब्रिटीज उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/ea3891014afea90d443b3a12bc7e4e688a961.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी की सालगिरह पर उनके फैंस समेत कई सेलिब्रिटीज उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
8/10
![अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद शादी का फैसला लिया था. 2017 में इटली में करीबी दोस्तों और परिवार के सामने विराट-अनुष्का ने सात फेरे लिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/19c06493f8b4f44d62da609b94e8dd64982b0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद शादी का फैसला लिया था. 2017 में इटली में करीबी दोस्तों और परिवार के सामने विराट-अनुष्का ने सात फेरे लिए थे.
9/10
![विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. अनुष्का और विराट ने वामिका को फिलहाल सोशल मीडिया और पैप्स से दूर रखना पसंद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/370469b75556c8c4d09de6c03389a56cf93d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. अनुष्का और विराट ने वामिका को फिलहाल सोशल मीडिया और पैप्स से दूर रखना पसंद करते हैं.
10/10
![अनुष्का और विराट कोहली की शादी की सालगिरह पर फैंस दोनों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/d4b6e6a62fc1354cab9bf11b4f01d2ebbb66a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का और विराट कोहली की शादी की सालगिरह पर फैंस दोनों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
Published at : 11 Dec 2021 06:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion