अक्षरा हासन की मां भी रह चुकीं हैं अभिनेत्री, जानें साउथ की इन अभिनेत्रियों की मां के बारे में
साउथ और हिंदी सिनेमा में कई फिल्में में काम कर चुकीं अभिनेत्री श्रुति हासन की मां का नाम सारिका है. खास बात ये है कि सारिका अपने ज़माने में अभिनेत्री रह चुकी हैं. सारिका और कमल हासन की शादी साल 1988 में हुई और साल 2004 में दोनों अलग हो गए. सारिका साउंड डिजाइनर, कॉस्ट्यूम डिजाइन और असोसिएट डायरेक्टर का काम भी करती हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक तमन्ना भाटिया की मां रजनी भाटिया भी बेहद सुंदर हैं. रजनी भाटिया हाउस वाइफ हैं. तमन्ना अपनी मां के साथ अक्सर नज़र आती रहती हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
तापसी पन्नू ने इस वक्त बॉलीवुड में बड़ा नाम बन गई हैं. हालांकि उन्होंने अपने सिनेमा करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की. तापसी सिख परिवार से आती हैं. उनकी मां का नाम निर्मलजीत कौर है. तापसी अपनी मां के साथ पब्लिक प्लेस पर कम ही नज़र आती हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री पूजा हेगड़े की मां का नाम लता हेगड़े हैं. लता खूबसूरती में बेटी पर भारी पड़ती नज़र आती हैं. पूजा हेगड़े का कहना है कि वो अपनी मां से काफी प्रेरित होती हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम में नज़र आ चुकीं अभिनेत्री काजल अग्रवाल की मां का नाम सुमन अग्रवाल हैं. काजल अक्सर अपनी मां के साथ दिखाई देती रहती हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
समीरा डीक्रूज़ अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज़ की मां हैं. समीरा अपनी बेटी जैसी ही बेहद खूबसूरत हैं. दोनों कई मौकों पर साथ नज़र आती रहती हैं. इलियाना ने साउथ से ही अपने करियर की शुरुआत की थी, हालांकि वो कई हिंदी फिल्में भी कर चुकी हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
छोटे परदे और बड़े परदे पर काफी नाम कमा चुकीं अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की मां ने उन्हें अभिनय करियर के दौरान काफी सपोर्ट किया है. हंसिका की मां का नाम मोना मोटवानी है. हंसिका की मां भी खूबसूरती में बेटी से कम नहीं हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
प्रफुल्ला शेट्टी बाहुबली फेम अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की मां हैं. दोनों मां बेटी अक्सर एक साथ नज़र आती रहती हैं. मां की सादगी अनुष्का में साफ झलकती है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -