कभी गरीबी में बीते थे दिन, आज एक घंटे की करोड़ों में फीस वसूलते हैं AR Rahman, नेटवर्थ जान हिल जाएगा दिमाग
अल्लाह रक्खा रहमान उर्फ एआर रहमान का जन्म 1967 में तमिलनाडु के मद्रास में एएस दिलीप कुमार के रूप में हुआ था. उनके पिता आरके शेखर भी तमिल और मलयालम फिल्मों के लिए फिल्म स्कोर कंपोजर और कंडक्टर थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएआर रहमान को बचपन से ही म्यूजिक से लगाव था और इसलिए, उन्होंने चार साल की उम्र में पियानो सीखना शुरू कर दिया था और वे स्टूडियो में अपने पिता की हेल्प करने लगे थे.
दिग्गज संगीतकार महज 9 साल के थे जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. एक बीमारी के कारण अपने पिता के असामयिक निधन से ए आर रहमान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. उनके परिवार को फाइनेंशियली भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. आर्थिक तंगी का सामना करते हुए एआर रहमान ने कम उम्र में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी और घर की जिम्मेदारियों का बोझ उठा लिया था.
एआर रहमान प्रोफेशनली पियानो बजाकर घर का खर्च चलाते थे. स्कूल छोड़ने के कुछ साल बाद उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन फिर संगीत में करियर बनाने के लिए उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया. कॉलेज छोड़ने के बाद उन्होंने अपना खुद का बैंड बनाया और फिर कई विज्ञापनों के लिए जिंगल भी लिखे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआर रहमान ने करीब 300 एड्स के लिए जिंगल लिखे थे.
धीरे-धीरे उनके काम को पहचान मिलने लगी और उन्हें फिल्मों में पहला ब्रेक तमिल फिल्म 'रोजा' से मिला. इस फिल्म में उनके गाने दर्शकों को काफी पसंद आये. एक बार जब उन्होंने फिल्मों के लिए गाने लिखना शुरू किया, तो एआर रहमान के करियर ने भी स्पीड पकड़नी शुरू कर दी. एआर रहमान ने अपने अमेजिग म्यूजिक कई पुरस्कार जीते हैं, उन्होंने 2008 की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में अपने गानों के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता था.
मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, आज एआर रहमान की कुल नेटवर्थ 1728 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एक फिल्म में म्यूजिक देने के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं. वहीं एक लाइव कॉन्सर्ट के में एक घंटे की परफॉर्मेंस के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
एआर रहमान के देश के कई शहरों में आलीशान प्रॉपर्टीज भी हैं. उनका लॉस एंजिलस में भी एक शानदार अपार्टमेंट है. वहीं उनके पास महंगी गाड़ियों का भी कलेक्शन ह
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -