Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत का हाईएस्ट पेड म्यूजिक कंपोजर, पहली फिल्म के लिए मिली थी सिर्फ 25 हजार फीस, अब अकूत संपत्ति पर करता है राज
भारत के हाईएस्ट पेड म्यूजिक कंपोजर्स में एआर रहमान का नाम टॉप पर आता है. उन्होंने अपने म्यूजिक के दम पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है. वैसे उनका असली नाम दिलीप कुमार है, लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर नाम बदल लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएआर रहमान का जन्म 6 जनवरी, 1967 को चेन्नई में हुआ था. इस साल वह 58 साल के हो जाएंगे. जन्मदिन के इस खास मौके पर आपको उनके करियर, लग्जरी लाइफ और नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान फिल्मों से पहले विज्ञापनों के लिए जिंगल्स बनाने का काम करते थे. इस बीच साल 1992 में मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम ने उन्हें 'रोजा' फिल्म में म्यूजिक के लिए अप्रोच किया. रहमान ने तुरंत हामी भर दी और अपने म्यूजिक से ऐसे रोजा के लिए ऐसे गाने बना दिए जो सुपरहिट साबित हुए.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रोजा' फिल्म में काम करने के लिए एआर रहमान को फीस के तौर पर सिर्फ 25 हजार रुपये मिले थे. इसके साथ ही उन्होंने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब एआर रहमान एक फिल्म में म्यूजिक देने के लिए 8 करोड़ रुपये फीस लेते हैं
पहली फिल्म के लिए भले ही एआर रहमान को फीस बहुत कम मिली थी, लेकिन आज वह 2000 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं. एआर रहमान का चेन्नई वाला घर उनकी लग्जरी प्रॉपर्टीज में से एक है. उनके बंगले को शानदार इंटीरियर से डिजाइन किया गया है. इसमें कई बेडरूम से लेकर बड़ा डाइनिंग स्पेस और लिविंग एरिया है. साथ ही एक स्टूडियो भी है.
ऑस्कर विनर एआर रहमान अक्सर अपने काम के लिए हॉलीवुड जाते रहते हैं. लॉस एंजिल्स में भी उनका एक लग्जरी अपार्टमेंट है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रहमान के अपार्टमेंट में स्टूडियो के लिए एक बड़ा स्पेस है, जहां पर म्यूजिक कंपोज करते हैं. एआर रहमान ने साल 'स्लमडॉग मिलेनियर' के 'जय हो' गाने के लिए बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया था.
एआर रहमान लग्जरी कारों के शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में 93.87 लाख की Volvo SUV, 1.08 करोड़ की जगुआर और 2.86 करोड़ की मर्सिडीज भी है.
म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने पिछले तीन दशक में नाम के साथ दौलत भी खूब कमाई है. जीक्यू इंडिया के अनुसार एआर रहमान की नेटवर्थ 280 मिलियन डॉलर है जो इंडियन करेंसी में 2330 करोड़ रुपये होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -