Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्कूल फीस ना दे पाए तो छूटी थी पढ़ाई, आज घंटेभर में होती है करोड़ों में कमाई, पहचाना क्या?
आज ये सिंगर-म्यूजिक कंपोजर देश के बेहद फेमस सेलेब्स में से एक है लेकिन एक वक्त वो भी था जब इन्हें परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम जिस सिंगर-म्यूजिक कंपोजर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं ‘द मोजार्ट ऑफ मद्रास’ के नाम से पॉपुलर एआर रहमान हैं. एआर रहमान का बचपन काफी गरीबी में बीता था लेकिन आज वे देश के सबसे अमीर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं. उन्होंने हिंदी ही नहीं बल्कि कईं अन्य भाषाओं में भी अपनी आवाज में गाए गानों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. वहीं उनके म्यूजिक के भी देश ही नहीं विदेशों में भी लोग दीवाने हैं.
6 जनवरी 1966 को तमिलनाडु के चेन्नई में जन्में एआर रहमान बचपन में कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन एक घटना ने उनके जीवन की दिशा और दशा ही बदलकर रख दी थी. दरअसल एआर रहमान के पिता आरके शेखर अचानक चल बसे थे. उस समय एआर रहमान महज 9 साल के थे.
पिता की मौत के बाद उनके घर की माली हालत खस्ता हो गई थी. दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया था. ऐसे में एआर रहमान के पास स्कूल की फीस भरने के भी पैसे नहीं थे और इस वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी.
पिता के जाने के बाद एआर रहमान पर पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई थी. उनके पिता मलायम इंडस्ट्री में म्यूजिक कंपोज किया करते थे. वहीं एआर रहमान 4 साल की उम्र से ही कईं वाद्य यंत्र बजाना सीखना शुरू कर दिया. ऐसे में पिता के निधन के बाद उन्होंने 11 साल की उम्र से अपने परिवार के लिए काम करना शुरू कर दिया और वे प्रोफेशनली पियानो बजाने लगे. फिर वे फुल टाइम म्यूजिशियन बन गए.
एआर रहमान को अब पहचान भी मिलने लगी थी और देखते ही देखते उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा. इसी दौरान उन्हें मणिरत्नम की ‘रोजा’ में काम मिला और रहमान को इस फिल्म में उनके म्यूजिक के लिए नेशनल अवॉर्ड भी हासिल हुआ. फिर क्या था तमाम मुश्किलों से गुजरने के बाद एआर रहमान इंडस्ट्री में सुरों को बेताज बादशाह बन गए. आज उनके गाने और म्यूजिक को अपनी फिल्मों में लेने के लिए तमाम बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स लाइन लगाए रहते हैं.
एआर रहमान ने रामगोपाल वर्मा की ‘रंगीला’, ‘दिल से’, ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’, ‘ताल’, ‘दिल्ली 6’, ‘रंग दे बसंती’, ‘स्वदेस’ सहित कईं हिंदी फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया है. वहीं उन्होंने ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ समेत तीन हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी म्यूजिक कंपोज किया है. इसके लिए वे दो ऑस्कर भी अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने 6 नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं और तमाम फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एआर रहमान एक गाने के लिए करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं. वहीं लाइव कॉन्सर्ट में वे एक घंटे की अपनी परफॉर्मेंस के ही करोड़ों वसूलते हैं.
वहीं एआर रहमान की नेटवर्थ की बात करें तो डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूजिक कंपोजर-सिंगर की कुल नेटवर्थ 1728 करोड़ रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -