9 साल की उम्र में पिता को खोया, स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा था भीख मांगों, फिर पलटी किस्मत और बन गया देश का सबसे बड़ा म्यूजिशियन
हम जिस म्यूजिशियन और सिंगर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं ए आर रहमान हैं. ए आर रहमान आज दुनियाभर में मशहूर हैं. उनके गाने फैंस के सिर चढ़कर बोलते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को चेन्नई में हुआ था. उनके पिता आरके शेखर एक फिल्म स्कोर कंपोजर थे. रहमान जब महज 4 साल के थे तभी उनके पिता ने उन्हें पियानो बजाना सिखाना शुरू कर दिया था.
हालांकि रहमान का बचपन काफी तकलीफों से भरा रहा था. जब वे महज 9 साल के थे तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. पिता के निधन के बाद रहमान के घर की माली हालत काफी ख्स्ता हो गई थी.कम उम्र में परिवार की जिम्मेदारियां कंधों पर आ जाने के चलते रहमान अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे और वे स्कूल भी कम जाते थे. यहां तक कि वे एग्जाम में फेल होने लगे थे.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक ए आर रहमान ने साल 2012 में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब वे एग्जाम में फेल होने लगे तो उनके स्कूल की प्रिंसिपल ने उनकी मां को बुलाया था और उनकी पढ़ाई में ध्यान ना देने को लेकर शिकायत की थी.
रहमान ने आगे बताया था कि उनकी मां ने प्रिंसिपल को अपने घर की स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने उनकी मां को उन्हें स्कूल ना भेजने के लिए कहा था. साथ ही ये भी कहा था कि वे अपने बेटे के साथ सड़क पर भीख मांगें.
रहमान किसी तरह छोटा मोटा काम कर घर चला रहे थे हालांकि 25 साल की उमॅ तक आते-आते उनका हौंसला टूटने लगा और फिर उन्हें सुसाइड के ख्याल भी आने लगे. लेकिन फिर किस्मत पलटी और उन्होंने अपने घर में ही एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो बना लिया. इसी के साथ रहमान कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने की तरफ कदम बढ़ाते गए.
करियर की शुरुआत में रहमान ने कई डॉक्यूमेंट्रीज के लिए म्यूजिक कंपोज किया और कई एड्स और जिंग्ल्स भी बनाए.
इसी दौरान मणिरत्न को उनका एक जिंगल काफी पसंद आया और उन्होंने रहमान को अपनी फिल्म रोजा का ऑफर दिया. इसके बाद उन्होंने बस कामयाबी ही हासिल की.
ए आर रहमान ने बॉलीवुड में रंगीला के म्यूजिक कंपोजर के तौर पर डेब्यू किया था. इसके गाने खूब पॉपुलर हुए थे. आज रहमान कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं और दुनियाभर में उनका खूब नाम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -