A.R. Rahman Wife: बॉलीवुड हीरोइनों से भी खूबसूरत हैं एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो, सिर्फ इतनी सी उम्र में रचा लिया था निकाह
A.R. Rehman Wife Saira Bano: अपनी मधुर आवाज से हर किसी को दिलों में बस जाने वाले मशहूर संगीतकार 'मोजार्ट ऑफ मद्रास' एआर रहमान का आज जन्मदिन है. एआर रहमान के जहां अपने गानों को लेकर छाए रहते हैं तो वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ की प्राइवेसी को काफी मेंटेन ही रखना पसंद करते हैं। एआर रहमान की पत्नी के बारे में शायद ही कोई जानते हो. आज हम आपको रहमान की पत्नी सायरा बानो से ही रू-ब-रू कराने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरहमान की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. वह अपनी पत्नी सायरा बानो से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. 56 साल के एआर रहमान ने साल 1995 में शादी रचाई थी.
सायरा बानो को लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद है. सायरा बानो मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं और शादी से पहले वो एक अपर मिडिल क्लास से ताल्लुख रखती थीं.
सायरा बानो से शादी से पहले ही एआर रहमान ने क्लियर कर दिया था कि निकाह के बाद उन्हें उनके लाइफस्टाइल में ढलना होगा जो कि सायरा ने बखूबी किया भी.
यूं तो सायरा बेहद कम ही लाइमलाइट और स्टार इवेंट्स में दिखाई देती हैं. बहुत ही कम मौको पर रहमान और सायरा को साथ में पार्टीज में स्पॉट किया जाता है. लेकिन दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है.
बता दें कि शादी के समय रहमान 27, जबकि सायरा 21 साल की थीं. शादी के बाद जब दोनों ने एक-दूसरे को करीब से जाना तो उनका प्यार भी उतना ही गहरा हो गया.
साल 2009 में 'ऑस्कर अवॉर्ड' फंक्शन के दौरान भी ये लवबर्ड्स प्यार में डूबे नजर आ रहे थे. रहमान को इस फंक्शन में डैनी बॉयल की ‘मैग्नम ओपस’ और ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए दो अवॉर्ड मिले थे.
इवेंट के दौरान पूरे समय ये कपल साथ में ही बैठा रहा था. रहमान और सायरा दोनों ही काले रंग के आउटफिट में नजर आए थे और ये साबित करने के लिए काफी है कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -