Arbaaz Khan and Malaika Arora Love Story: अरबाज को पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठी थी मलाइका, जानिए क्यों 19 साल बाद आई दोनों के रिश्ते में दरार
बॉलीवुड की फिल्मों में आपने कई लव स्टोरी और ट्रेजिडी स्टोरीज देखी होंगी लेकिन रियल लाइफ में भी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां है जिनका प्यार किसी फिल्मी कहानी की तरह शुरू हुआ और फिर अचानक नाटकीय तरीके से ये रिश्ता खत्म भी हो गया. आज हम बात कर रहे हैं ऐसी ही एक फिल्मी लव स्टोरी की. बात मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बीच पनपे प्यार और फिर 19 साल की शादी के अचानक खत्म हो जाने की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल शादी के 19 साल बाद मलाइका-अरबाज के रिश्ते में दरार आ गई थी और फिर दोनों ने तलाक का फैसला किया था. दोनों के तलाक के बारे में सुनकर इनके परिवार वाले और करीबी काफी दुखी हुए थे.
अरबाज और मलाइका की लव स्टोरी की शुरुआत एक कॉफी फोटोशूट से हुई थी. दोनों ने इस शूटिंग के बाद डेटिंग शुरू कर दी थी. पांच साल तक डेटिंग के बाद मलाइका और अरबाज ने शादी की थी.
पांच साल तक डेटिंग के बाद 12 दिसंबर, 1998 को मलाइका और अरबाज ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी.
उसके बाद दोनों ने मुस्लिम रीति-रिवाजों से निकाह कर एक-दूसरे के साथ बंधन में बंध गए थे.
शादी के चार साल बाद 2002 में अरबाज-मलाइका के घर पहले बेटे अरहान ने जन्म लिया था. अरहान की उम्र अब 18 साल से ज्यादा हो चुकी है.
लेकिन शादी के 18 साल बाद इन दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई थी. कपल ने एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया.
तलाक से एक रात पहले तक दोनों के ही परिवारों ने इन्हें काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन मलाइका अपना फैसला कर चुकी थीं. हालांकि दोनों के तलाक की सही वजह का खुलासा अभी तक भी नहीं हो पाया है.
अरबाज से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा ने कहा था, किसी के लिए भी ऐसे फैसला आसान बात नहीं है. हर कोई दूसरे इंसान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराता हैं. लेकिन ये किसी एक का फैसला नहीं होता बल्कि दोनों इसमें शामिल होते हैं.
उन्होंने बताया कि, हम दोनों ने ये फैसला करने से पहले हर छोटी चीज का अनुमान लगाया था. और फिर तलाक लेकर हम अलग हो गए. क्योंकि उस वक्त हम दोनों ऐसे रिश्ते में थे जहां अरबाज और मैं बिल्कुल भी खुश नहीं थे.ये चीज हम दोनों के जिंदगी पर और हमारे बेटे की जिंदगी पर बहुत बुरा असर डाल रही थी.
फिटनेस के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं अरबाज खान भी अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. अरबाज भी जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशन में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -