Bollywood Expensive Divorce: ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक, इस सुपरस्टार को देने पड़े थे 380 करोड़, देखिए लिस्ट
करिश्मा कपूर और संजय कपूर - शादी के 13 साल पूरे होने के बाद करिश्मा कपूर ने संजय से तलाक ले लिया था. दोनों का तलाक साल 2016 में हुआ था. वहीं शर्तों के अनुसार, करिश्मा के बाद संजय के पिता का घर मिला. साथ ही 14 करोड़ भी दिए गए थे. इतना पैसा देने के बाद भी वो करिश्मा को हर महीने लाखों रुपए देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर खान और रीना दत्ता - आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता 2002 में अलग हो गए थे. तब ये खबर सामने आई थी कि, आमिर ने रीना को 50 करोड़ रुपए का गुजारा भत्ता दिया था.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा – अरबाज और मलाइका ने साल 1998 में शादी की थी. शादी से पहले दोनों पांच साल तक रिलेशनशिप में भी रहे थे. फिर भी इनका रिश्ता शादी के 13 साल बाद टूट गया. खबरों की मानें तो मलाइका ने तलाक के लिए 10-15 करोड़ रुपए में समझौता किया था.
ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान – ऋतिक रोशन ने भी सुज़ैन से शादी के 14 साल बाद अलग होने का फैसला लिया था. इस तलाक के लिए सुज़ैन ने 400 करोड़ रुपए का गुजारा भत्ता मांगा जो कि बाद में 380 करोड़ में तय किया गया था. इसके बाद ट्विटर पर सुजैन को काफी ट्रोल भी किया गया था. हालांकि तब ऋतिक ने ट्वीट कर ये कहा था कि, ये रिपोर्ट मनगढ़ंत और झूठी थीं.
सैफ अली खान और अमृता सिंह - सैफ और अमृता ने 1991 में शादी के बंधन में बंध गए थे, लेकिन शादी के 13 साल बाद दोनों अलग हो गए. एक इंटरव्यू में सैफ ने खुलासा किया था कि, तलाक के बाद मैं अमृता को 5 करोड़ रुपए देने वाला हूं.
संजय दत्त और रिया पिल्लई - संजय दत्त और रिया पिल्लई अपनी शादी के कुछ साल बाद ही अलग हो गए थे. मिड-डे के अनुसार संजय ने रिया को अपना 8 करोड़ रुपये की कीमत वाला बांद्रा का एक अपार्टमेंट दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -