एक्सप्लोरर
बॉलीवुड के वो सितारे जिन्हें तलाक के बाद मिला सच्चा प्यार, आज शादी कर बिता रहे हैप्पी मैरिड लाइफ
These Stars Found True Love After Divorce: कहते हैं प्यार एक बार होता है. लेकिन आज हम आपके लिए उन सितारों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिनकी पहली शादी टूटने के बाद उनको सच्चा प्यार मिला.

बॉलीवुड की लव स्टोरीज अनोखी हैं, यहां प्रेम है, गुस्सा है, नफरत है और कई उतार-चढ़ाव के बाद टूटते रिश्ते भी हैं. आज आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिनकी पहली शादी नाकाम हुई लेकिन उन्हें फिर प्यार हुआ. इनमें से कुछ शादी कर खुशनुमा जिंदगी बिता रहे हैं और कुछ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं
1/6

फरहान अख्तर - फरहान की पहली शादी अधुना बबानी से हुई थी लेकिन कुछ वक्त के बाद सबकुछ ठीक नहीं चला और दोनों अलग हो गए. इसके बाद शिबानी दांडेकर से मुलाकात के बाद फरहान अख्तर ने फिर से घर बसाने का फैसला किया और दोनों खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं.
2/6

दीया मिर्जा - दीया मिर्जा की शादी अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सिंघा के साथ हुई थी. पांच साल तक चले इस रिश्ते में कई उतार चढ़ाव आए और आखिरकार दोनों अलग हो गए. तलाक के बाद दीया ने वैभव रेखी के साथ दूसरी बार घऱ बसाया और अब इस कपल का एक बच्चा भी है.
3/6

अरबाज खान - हाल ही में अरबाज खान ने दूसरी शादी की है. अरबाज खान ने सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ दूसरी शादी की है. इससे पहले अरबाज और मलाइका ने 19 साल तक शादी के बंधन को निभाया था. हालांकि दोनों ने 2017 में अलग होने का फैसला कर लिया था. अब 56 साल की उम्र में अरबाज ने शूरा से शादी की है.
4/6

सैफ अली खान - सैफ अली खान की फर्स्ट मैरिज अमृता सिंह के साथ हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. हालांकि काफी दुखड मोड़ पर दोनों का रिश्ता टूटा. लेकिन सैफ ने जिंदगी को दूसरा मौका दिया और करीना कपूर से शादी की. करीना और सैफ के भी दो बच्चे हैं और दोनों खुशहाल जीवन जी रहे हैं.
5/6

कल्कि कोचलिन - कल्कि कोचलिन की पहली शादी फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के साथ हुई थी. लेकिन दोनों ही कपल कुछ खास लंबे वक्त तक साथ नहीं रहे और अलग हो गए. अब कल्कि ने इजरायली म्यूजिक टीचर गाय हर्शबर्ग के साथ लिव इन रिलेशन में हैं और इस कपल का एक बेटा भी है.
6/6

पुलकित सम्राट - पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की लव स्टोरी इन दिनों बी टाउन में गॉसिप का हिस्सा बन रही है. दरअसल इस कपल का रोका हो चुका है और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लेकिन खास बात ये कि पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी है. इससे पहले 2014 में पुलकित की शादी श्वेता रोहिरा के साथ हुई थी.
Published at : 21 Feb 2024 08:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Celebrities
क्रिकेट
Advertisement
