Salman Khan Family Education: किसी ने 12वीं तो किसी ने ली लंदन से डिग्री, जानिए कितना पढ़ा लिखा है सलमान खान का परिवार
सलमान खान - सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान की. सलमान ने एक्टिंग में करियर की शुरुआत करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया था. उनकी स्कूलिंग ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से हुई है लेकिन कुछ वक्त बाद पिता सलीम खान न उन्हें मुंबई बुला लिया था. इसके बाद उन्होंने यहां के सेंट स्टैनिसलॉस स्कूल में अपनी स्कूलिंग पूरी की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरबाज खान - वहीं सलमान के भाई और एक्टर अरबाज खान भी ग्वालियर के द सिंधिया स्कूल से ही पढ़ें हैं. स्कूलिंग के बाद उन्होंने भी फिल्मों में ही करियर को चुना. एक्टिंग के बाद अब वो प्रोड्यूसर और डायरेक्शन में भी हाथ आजमा रहे हैं.
सोहेल खान - उधर सबसे छोटे भाई सोहेल खान की बात करें तो उन्होंने मुंबई के सेंट स्टैनिसलॉस स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की. सोहेल एविएशन इंडस्ट्री में पायलट के तौर पर करियर बनाना चाहते थे. उन्होंने पायलट ट्रेनिंग कोर्स के लिए अप्लाई भी किया लेकिन कमजोर नजर की वजह से उनका सपना पूरा नहीं हो पाया.
आयुष शर्मा - वहीं अर्पिता के पति आयुष शर्मा की बात करें तो उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद वो भी एक्टिंग में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ चुके हैं.
अर्पिता खान - सलमान खान की बहन अर्पिता खान की बात करें तो उन्होंने लंदन के कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन और मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की है.
सलीम खान - इस सबके इतर बात करें हेड ऑफ द फैमिली सलीम खान की तो उन्होंने इंदौर के सेंट रॉफेल्स स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने बीए और एमए की भी डिग्री हासिल की. सलीम खान इंडस्ट्री के जानेमाने स्क्रिप्ट राइटर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -