एक्सप्लोरर
पत्नी शूरा का हाथ थामे एयरपोर्ट पर नजर आए अरबाज खान, पीछे-पीछे धांसू लुक में पहुंच गईं Ex वाइफ मलाइका, देखें-फिर क्या हुआ?
Arbaaz Khan-Sshura Khan Pics: अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान अक्सर एक साथ स्पॉट होते रहते हैं. आज भी इस जोड़ी को एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. वहीं मलाइका भी धांसू एंट्री लेती देखी गईं

अरबाज खान और शूरा खान बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक बन चुके हैं. इस जोड़े ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. तब से दोनों कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. आज इस जोड़ी को एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में एंट्री करते देखा गया. दिलचस्प बात है कि एक्टर की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा भी कपल के पीछे-पीछे एयरपोर्ट पर पहुंचीं.
1/11

अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ आज एयरपोर्ट पर नजर आए.
2/11

अरबाज और शूरा एक साथ बेहद अच्छे लग रहे थे.
3/11

अरबाज इस दौरान अपनी पत्नी शूरा खान का हाथ थामे हुए दिखे.
4/11

लुक की बात करें तो अरबाज ने ब्लू कलर की फुल स्लीव्स टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिमय पेयर की थी. एक्टर ने व्हाइट शूज पहने थे और वे काफी हैंडसम लग रहे थे.
5/11

वहीं अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान भी काफी स्टाइलिश लग रही थी. शूरा ने ब्लैक कलर के टॉप और ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट कलर की ओवरसाइज शर्ट पहनी हुई थी.
6/11

शूरा ने अपनी ओवरसाइड शर्ट के ऊपर के बटन ओपन छोड़े थे और शर्ट का एक पार्ट पैंट में टग किया था जबकि दूसरा पार्ट बाहर की साइड छोड़़ा हुआ थआ. उन्होंने बालों को ओपन रखा था और ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए थे. कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
7/11

वहीं अरबाज और शूरा के पीछे-पीछे एक्टर की एक्स वाइफ मलाइका भी सुपर स्टाइलिश स्पोर्ट्स लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.
8/11

व्हाइट फिटेड टी शर्ट और मैचिंग रिलैक्स्ड कार्गो पैंट में मलाइका अरोड़ा बेहद कूल लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपना शानदार टोट बैग भी लिया हुआ था.
9/11

अपने ब्लैक ओवरसाइज़्ड स्टेटमेंट सनग्लासेस और व्हाइट स्नीकर्स के साथ, उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था. मलाइका काफी स्टाइलिश लग रही थीं और उनसे नजरे नहीं हट रही थीं.
10/11

वहीं मलाइका एयरपोर्ट पर काफी जल्दी में दिखीं वे पैप्स को पोज दिए एयरपोर्ट में एंट्री करती नजर आईं.
11/11

बता दें कि मलाइका काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई साल डेटिंग के बाद मलाइका का बॉयफ्रेंड अर्जुन संग ब्रेकअप हो गया है. हालांकि दोनों ने अभी तक इन रूमर्स पर रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन मलाइका ना तो अर्जुन की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं. वहीं हाल ही में एक इवेंट में दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज करते भी नजर आए थे.
Published at : 03 Aug 2024 02:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion